Ferozepur News

फिरोजपुर छावनी मैं युवा अग्रवाल की तरफ से पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम

फिरोजपुर छावनी मैं युवा अग्रवाल की तरफ से पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम
फिरोजपुर छावनी मैं युवा अग्रवाल की तरफ से पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम
फिरोजपुर, 13.7.2024: आज युवा अग्रवाल सम्मेलन ने हरियावल पंजाब सोसायटी के साथ मिल के फिरोजपुर छावनी मैं पौधे रोपण का काम किया गया और 100 पौधे रोपण छावनी मैं किया गया जिसमे 25 पौधे स्किल डेवलपमेंट सेंटर में,25 पौधे जय मां नगर मैं, 25 झोंक रोड, 25 कैंटोनमेंट पार्क मैं लगाए गए इसमें हरियावल पंजाब के तरफ से *सुनील बहल जी (विभाग संयोजक),त्रिलोचन चोपड़ा जी (जिला संयोजक), अशोक बहल जी (सह जिला संयोजक)* मौजूद रहे और उन्होंने हमे पर्यावरण को कैसे अच्छे रख सकते है और इसके लिए क्या आगे करना चाहिए के बारे मैं जानकारी दी इसमें हमारी सारी युवा अग्रवाल सम्मेलन ने बढ़ चढ़कर भाग लिया *प्रधान जितेश अग्रवाल जी सचिव नितिन मंगल जी* ने बताया कि सुबह 7:30 बजे हमने बाजार नंबर एक Skill डेवलपमेंट सेंटर नजदीक निरंकारी सत्संग भवन में और कैंटोनमेंट बोर्ड ग्राउंड डीसी दफ्तर के सामने भी छायादार और फलदार पौधे लगाने का कार्यक्रम किया. *पप्पल गोयल, अनुज गोयल, सुनील जैन* ने बताया कि हमने छावनी में और भी कई जगह पौधे लगाने का प्रोग्राम बना रखा है परंतु छावनी में पशु ज्यादा होने की वजह से और ट्री गार्ड ना होने की वजह से थोड़ा लेट प्रोग्राम बनाया है *पुनीत मंगल विशाल गुप्ता जी* ने बताया कि हमारी सोसाइटी ऐसे और भी सामाजिक कार्यक्रम करते रहेंगे इस काम मैं छोटे बच्चों *( ओनिश मंगल, समर मंगल, लव्यम,हनुध, मेहुल)* और महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ के भाग लिया युवा अग्रवाल सम्मेलन के *सचिव विपन गर्ग* ने बताया पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए शुरू किए गए ‘‘अभियान’’ का हिस्सा बने तथा वृक्ष लगाकर धरा को स्वच्छ, सुंदर एवं हरा भरा रखने में अपना अहम योगदान दें इसलिए जरूरी है क्योंकि जब हम पेड़ पौधे लगाएंगे तो ही हमें शुद्ध हवा आएगी। जिससे स्वच्छ हवा आएगी और हम स्वस्थ रहेंगे
कैशियर *मधुर बंसल* ने कहा कि छावनी में कोई भी व्यक्ति अगर पौधे लगवाना चाहता है और उसकी संभाल कर सकता है तो हम वहां पर भी लगा देंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button