Ferozepur News

प्लेसमैंट के दौरान देव समाज कालेज की ब्फ् छात्राओं का रोजगार के लिए हुआ चयन

Ferozepur, February 16, 2017 (Harish Monga) ; देव समाज कालेज फॉर वूमैन फिरोजपुर कालेज प्रिंसीपल मैडम डा.मधु पराशर की अध्यक्षता में छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें रोजगार के भी अवसर प्रदान करवाने में अह्म भूमिका अदा कर रहा है। जिसके चलते कालेज में प्रंबधकों की ओर से समय-समय पर छात्राओं की प्लेसमैंट के लिए विभिन्न इंटरनैश्नल कंपनीयों को प्लेसमैंट के लिए बुलाया जाता है। इसी कड़ी तहत कालेज के निमंत्रण पर कालेज कैंपस में कांसेंट्रिस कंपनी की तरफ से प्लेसमैंट के लिए दौरा किया गया। जिसमें कालेज की कुल ब्फ् छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के बल पर कंपनी की तरफ से रोजगार प्राप्त करने में सफलता हासिल की। जिक्रयोगय है कि फिरोजपुर जैसे सीमावर्ती क्षेत्र के कालेज में आयोजित की गई प्लेसमैंट में इतनी बड़ी संयां में रोजगार के लिए चयनीत होना बहुत ही गर्व की बात है। यहां यह बात बताने योगय है कि प्लेसमैंट के लिए पहुंची कांसंेट्रिस कंपनी का मुय लक्ष्य व्यापारिक सेवाऐं प्रदान करना है और कंपनी की व्यापारिक सेवाओं में आटोमोटिव, टैनॉलजी, ई.कॉमर्स, एनर्जी और पलिक सैटर, मीडिया एवं कयूनिकेशन, हैल्थ केयर सेवाऐं, बैकिंग सेवाएंे आदि क्षेत्र शामिल है। इस खुशी के अवसर पर कालेज प्रिंसीपल डा.मधु पराशर ने कहा कि कालेज छात्रों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक स्तर पर मजबूर बनाने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए तत्पर है। इस प्रयास को साकार रुप देने के लिए हम विभिन्न कंपनीयों को कालेज में प्लेसमैंट के लिए आमंत्रित करते है। उन्होंने कहा कि हमारे छात्र बहुत ही प्रतिभावान है जोकि इन कंपनीयों की तरफ से करवाई जाने वाले प्रक्रिया में सफल होते है और प्लेसमैंट के लिए उनका चुनाव होता है। उन्होंने सफल छात्रों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि कालेज में प्लेसमैंट सैल स्थापित है, जोकि छात्राओं को उनकी पढ़ाई खत्म होने के साथ ही नौकरी दिलवाने में यकीन रखा है। कालेज कैंपस में स्थापित प्लेसमैंट सैल के अध्यक्ष डीन कालेज डिवैल्पमैंट श्री प्रतीक पराशर ने कहा कि हमारा लक्ष्य छात्राओं को उज्जवल भविष्य के बारे में सोचना ही नहीं है, बल्कि उसे साकार रुप प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि हम छात्राओं को कालेज में उच्च शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक स्तर पर भी सक्षम बनाने के लिए हमेशा प्रयास करते है। इस मौके पर कालेज के अंग्रेजी विभाग से प्रो.शिव सेठी, फिलास्फी विभाग के इंचार्ज डा.अबुंज शर्मा, प्रो.निखील, कंप्यूटर विभाग से प्रो.संजीव कक व विजय कुमार ने रोजगार के लिए चुनी गई छात्राओं को बधाई दी।
 

Related Articles

Back to top button