Ferozepur News

प्रैस क्लब फिरोजपुर ने मनाया अपना 11 वां स्थापना दिवस।

नेताओं, अधिकारियों सहित अलग अलग समाज सेवी संगठनों के नुमाईंदों ने की शिरकत

प्रैस क्लब फिरोजपुर ने मनाया अपना 11 वां स्थापना दिवस।
-प्रैस क्लब में सुखमनी साहिब के पाठ का किया गया आयोजन।
-नेताओं, अधिकारियों सहित अलग अलग समाज सेवी संगठनों के नुमाईंदों ने की शिरकत।

प्रैस क्लब फिरोजपुर ने मनाया अपना 11 वां स्थापना दिवस।
फिरोजपुर 13 दिसंबर : प्रैस क्लब फिरोजपुर के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रैस क्लब फिरोजपुर में सुखमनी साहिब के पाठ का आयोजन किया गया,जिसमें नेताओ पुलिस व सिविल प्रशासन के अधिकारियों सहित अलग अलग समाजसेवीं संगठनों के नुमाईंदों ने भाग लिया। जानकारी देते हुए प्रैस क्लब के प्रधान कमल मल्होत्र ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी प्रैस क्लब फिरोजपुर का स्थापना दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया । इस अवसर पर सुखमनी साहिब के पाठ का आयोजन किया गया,पाठ के भोग के उपरांत उपस्थित संगत ने गुरू के लंगर का आनंद लिया। उन्होने बताया कि इस धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए एस पी डी रण्धीर कुमार , डी एस पी सुखविंदर सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों के अलावा फिरोजपुर शहरी के विधायक रण्बीर भुल्लर,गुरूहरसहाय के विधायक फौजा सिंह सरारी,फिरोजपुर देहाती के विधायक रजनीश दहिया के अलावा पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा,बलबीर बाठ,सुखविंदर सिंह अटारी विशेष रूप से पहुंचें। इसके अलावा अलग अलग विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी शिरकत की । क्लब ने आए हुए विशेष अतिथियों को सिरोपा डाल कर सम्मानित किया। स्थापना दिवस मसारोह में आए गणमान्यों ने माथा टेकने के उपरांत गुरू का अटूट लंगर ग्रहण किया।

इस अवसर पर प्रैस क्लब के सदस्य हरीष मोंगा ने प्रैस क्लब के पिछले 1सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि पिछले 11 सालों से क्लब सिविल व पुलिस प्रशासन के कंधे से कंधा मिला कर जिले की भलाई के लिए काम करता आ रहा है।

उन्होने कहा कि आगे भी प्रैस क्लब प्रशासन का सहयोग करते हुए जिले के विकास के लिए काम करता रहेगा। क्लब के चेयरमैन राजेश मेहता ने कहा कि क्लब के सदस्य हमेशा ही प्रमाणित व स्टीक खबर जनता तक पहुंचा कर सोसाईटी के चौथे स्तंभ का फर्ज निभाते रहे हैं। उन्होने कहा कि अगर जनता में सही खबर पहुंचाई जाए तो उसका असर जनता पर जरूर होता है।

इस अवसर पर समारोह में आने वाले अतिथियों का धन्यवाद करते हुए क्लब के प्रधान कमल मल्होत्र ने कहा कि प्रैस को हमेशा ही प्रशासन का सहयोग मिलता रहा है,और आगे भी उम्मीद करते हैं कि जिले की भलाई के लिए प्रैस व प्रशासन कंधे से कधा मिलाकर काम करते रहेंगे।

इस अवसर क्लब के प्रधान कमल मल्होत्र के अलावा सरपरस्त अनिरूद्ध गुप्ता, चेयरमैन राजेश मेहता ,सीनियर वाईस प्रधान रिंकू वाही,वाईस प्रधान विकास वर्मा,सचिव अक्षय गल्होत्र, कैशियर विनय हांडा ,चीफ एजवाईजर विजय कक्ककड़,जुआंईंट सचिव विक्की बजाज,ऑफिस सचिव रोहित कुमार, के अलावा पूर्व प्रधान मंदीप कुमार (मोंटी),राजेश कटारिया,परमिंदर थिंद,मलकीत सिंह, सन्नी चोपड़ा,बलबीर सिंह जोसन हरीष मोंगा,विजय मोंगा,गौरव मानिक,अंग्रेज सिंह भुल्लर,जगदीश कुमार,नरेश कुमार(बोबी)संजीव हांडा,ए.सी चावला,गौरव सागर भास्कर,मदन लाल तिवाड़ी,सुखदेव गुरेजा,रमेश कुमार कश्यप,निर्मल सिंह गिल,सिमरनजीत सिंह सिद्धू,आनंद मेहरा,बलकार सिंह गिल,राजन अरोड़ा,विक्रमादित्य शर्मा,हरजीत लहोरिया,संदीप टंडन,अनुज कक्कड़,पर्मजीत सिखाना,प्रितपाल सिंह,नवदीप मल्होत्र,विकास मेहता,जोत कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button