प्रेस क्लब फिरोजपुर ने सेहत सुविधाओं और लोगों की जरूरतों की पूर्ति को लेकर डीसी फिरोजपुर को दिया मांग पत्र
फ़िरोज़पुर 3 दिसंबर ( Mandeep Kumar) फिरोजपुर के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं की चली आ रही समस्याओं को लेकर प्रेस क्लब फिरोजपुर के प्रधान मनदीप कुमार मोंटी और चेयरमैन गुरदर्शन सिंह संधू के नेतृत्व में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और स्वास्थ्य मंत्री पंजाब ब्रह्म महिंद्रा के नाम डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर को मांग पत्र सोंप प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कहा कि फिरोजपुर बॉडर एरिया है जहां वेंटीलेटर एंबुलेंस ना होने और स्वास्थ सुविधाओं की कमी होने के कारण कई कीमती जाने जा रही है उन्होंने कहा कि जब तक फिरोजपुर में पीजीआई सैटलाइट सेंटर शुरू नहीं होता तब तक पीजीआई की ओपीडी सिविल हस्पताल फिरोजपुर में शुरू की जाए और 3 दिन के लिए पीजीआई से विशेषज्ञ डॉक्टर यहां बिठाए जाए प्रेस क्लब फ़िरोज़पुर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने डिप्टी कमिश्नर फ़िरोज़पुर को फिरोजपुर शहर व छावनी में घूम रहे आवारा पशुओं की संभाल करने संबंधी विचार विमर्श करते हुए डिप्टी कमिश्नर फ़िरोज़पुर को बताया की इन भूखे प्यासे आवारा फिर रहे पशुओं के कारण फिरोजपुर में कई कीमती जाने हादसों में जा चुकी है और कई लोग अपाहिज हो गए हैं प्रेस क्लब फ़िरोज़पुर के पदाधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर से मांग की के इन भूखे प्यासे आवारा पशुओं की संभाल की जय ताकि लोगों को हादसों से बचाया जा सके डिप्टी कमिश्नर फ़िरोज़पुर सरदार बलविंदर सिंह धालीवाल ने फिरोजपुर प्रेस क्लब द्वारा लोगों की भलाई के लिए उठाई गई मांगों की प्रशंसा की और उन्हें भरोसा दिया फिरोजपुर में जल्द वेंटीलेटर एम्बुलैंस उपलब्ध करवाई जाएगी और पंजाब के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को यह मांग पत्र भेजकर मांग की जाएगी के फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में पीजीआई सैटलाइट सेंटर का की ओपीडी खोली जाए और यह 3 दिन के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर बिठाया जाए उन्होंने कहा कि फिरोजपुर में भूखे प्यासे आवारा पशु फिरते पशुओं की संभाल के लिए जिला फिरोजपुर प्रशासन द्वारा उचित प्रबंध किया जायेगा ओर प्रेस क्लब फ़िरोज़पुर द्वारा हाकी स्टेडियम को चालू करने की मांग को भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा इस मौके पर रंजीत सिंह जी ए फ़िरोज़पुर ,अमीत कुमार एस डी एम फ़िरोज़पुर पत्रकार राजेश कटारिया ,हरीश मोंगा, विजय ककड़, अंग्रेज भुल्लर,सुखदेव गुरेजा ,बोब्बी खुराना,जसविंदर सिंह संधू,अनिरुद्ध गुप्ता,हरचरण सिंह सामा, परमिंदर सिंह थिंद, विजय मोंगा,मलकीत सिंह, सन्नी चोपड़ा,रमेश कश्यप, मनोहर लाल,अनील शर्मा,विजय शर्मा,कुलबीर सोढ़ी,जगदीश कुमार,रतन लाल,राजन अरोड़ा,विनuय हांडा,विक्रम द्वितीय,कमल मल्होत्रा आदि मौजूद थे