प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नाम
प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नाम
हम सनातनी भारतवासियों के लिए और विश्व में बसे हिंदू समाज के लिए तथा सभी राष्ट्र भक्त भारतीयों के लिए 22 जनवरी बहुत गौरव का दिन है। भगवान श्रीरामचंद्र जी का मंदिर बनकर तैयार हो गया और प्राण प्रतिष्ठा उत्सव 22 जनवरी को हो रहा है। यह 500 वर्ष की बाबर की बर्बरता और तीन लाख से ज्यादा मंदिर मुक्ति के लिए बलिदान हुए बलिदानियों के लिए श्रद्धा दिवस है, राष्ट्रीय उत्सव है। भारत सरकार 22 जनवरी को पूरे भारत में अवकाश घोषित करे। वैसे भी पूरे देश के मंदिरों में 22 जनवरी को दीपावली जैसा ही त्यौहार मनाया जाएगा और सभी राष्ट्रभक्त, रामभक्त 22 जनवरी के दिन मंदिरों में कार्यक्रम करेंगे। शोभायात्रा निकालेंगे और लंगर भी लगाएंगे, इसलिए सारी जनता की सुविधा को देखते हुए आम जन को समारोह मनाने का अवसर देने के लिए 22 जनवरी 2024 को तो पूरे देश में अवकाश घोषित होना ही चाहिए। इससे रामभक्तों का जो स्वप्न है कि पूरे देश में दीपावली जैसी धूमधाम हो, मंदिरों में कार्यक्रम हों और सभी लोग इस समारोह में शामिल हों।
लक्ष्मीकांता चावला