Ferozepur News

प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में दीपावली उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में दीपावली उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया
अपना जीवन पुरुषार्थ के ही उपयोग करें: ब्रहमकुमारी दीदी प्रिया

????????????????????????????????????

कैप्शन: प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में द्वीप प्रज्जवलित करते गणमान्य।

फाजिल्का, 12 नवंबर: (Sandeep Kakkar) : प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की फाजिल्का शाखा में दीपावली का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जानकारी देते हुए प्रजापिता ब्रहमकुमारइ ईश्वरीय विश्वविद्यालय फाजिल्का की प्रवक्ता बीके शालिनी ने बताया कि इस अवसर पर सभी भाई-बहन एकत्रित हुए। उनका ताज व दीपक से हार्दिक अभिनंदन किया गया। सर्वप्रथम दीदी प्रिया ने सभी बहन भाईयों को मुरली सुनाई जिसमें उन्होंने अपने संदेश में बताया कि इस अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम इस त्योहार को खुशियों से मनाएंगे। किसी प्रकार का कोई गिला शिकवा नहीं रखेंगे क्योंकि अपनी आत्मा को पवित्र बनाना है व दूसरे की आत्मा को भी पवित्र करना है। हम दीपावली के दिन लक्ष्मी माता से लक्ष्मी की कामना करते हैं। जबकि जो हमारे भाग्य में लिखा है वही मिलेगा। दीदी प्रिया ने बताया कि यह जन्म हमें कुछ वर्षो के लिए मिला है जिसको हम पुरषार्थ के लिए ही उपयोग करें क्योंकि बिना पुरषार्थ के हमें अगला जन्म उपयुक्त स्थान पर नहीं मिलेगा। न ही हमें किसी गलत तरीकों से धन अर्जित करना चाहिए क्योंकि इसका हमें फल भुगतना ही पड़ेगा। बार-बार जन्म लेने का चक्र लगभग 5 हजार वर्ष तक चलता रहता है। इसलिए हमें सोच समझकर अपना कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण की पूजा की गई व बेबी डिंपल द्वारा नृत्य किया गया। अंत में सभी बहन भाईयों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पर सुरिंदर ठकराल हैप्पी, लीलाधर शर्मा, अजय ठकराल, रवि डोडा, डाक्टर रत्न गोयल, कुलवंत राय मिगलानी, सुभाष पंचाल, संदीप कुमार, विजय गुगलानी व अन्य बहन भाई उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button