Ferozepur News

पीजीआई सेंटर के लिए 10 एकड़ अतिरिक्त जगह की जरूरत, मछलीपालन विभाग पर हुई चर्चा

पीजीआई सेंटर के लिए 10 एकड़ अतिरिक्त जगह की जरूरत, मछलीपालन विभाग पर हुई चर्चा

विधायक पिंकी के साथ पशुपालन, मछली पालन और डेयरी डवलपमेंट विभाग के सचिव और डिप्टी कमिश्नर ने मौके पर पहुंचकर देखी जगह

 

फिरोजपुर, 15 नवंबर, 2019: 

पीजीआई सेंटर के लिए अतिरिक्त जगह को फाइनल करने के लिए शुक्रवार को विधायक परमिंदर सिंह पिंकी की अगुवाई में मोगा रोड स्थित मछलीपालन विभाग के अधिकारियों की एक बैठक हुई। पशुपालन, मछलीपालन व डेयरी डवलपमेंट विभाग के सचिव राज कमल चौधरी इस मुद्दे पर चर्चा के लिए फिरोजपुर पहुंचे। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर चंद्र गैंद के साथ इस मुद्दे पर करीब एक घंटा चर्चा की। मछलीपालन विभाग की इमारत में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। स्थानीय अधिकारियों ने सचिव को बताया कि यहां 26 फिश पौंड चल रहे हैं, जिनमें मछलीपालन से संबंधित काम किए जाते हैं।

विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने बताया कि पीजीआई सेंटर के लिए पहले ही 25 एकड़ जगह ट्रांसफर कर दी गई है और अब 10 एकड़ अतिरिक्त जगह की जरूरत है। उन्होंने बताया कि इसके लिए मछलीपालन विभाग के दफ्तर वाली जगह का चयन किया गया है, जिस पर मंत्रणा के लिए यह खास बैठक बुलाई गई है। जल्द ही इस जगह को फाइनल करके कागजी कार्रवाई पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीजीआई सेंटर के निर्माण के लिए सरकार की तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। 500 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट पास हो चुका है। जल्द ही यहां काम शुरू होगा और फिरोजपुर के लोगों को एक बड़ी सौगाद मिलेगी। यहां लोगों को उम्दा स्वास्थ्य सवाओं के अलावा रोजगार के भी नए अवसर मिलेंगे। डिप्टी कमिश्नर चंद्र गैंद ने बताया कि डिपार्टमेंट के सैक्रेटरी ने खुद मौके पर आकर नीरीक्षण किया है, वह अपनी रिपोर्ट सरकार को देंगे। इसके बाद अगली कागजी कार्रवाई शुरू होगी। 

Related Articles

Back to top button