पीजीआई संघर्ष समिति ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप पीजीआई सैटेलाइट सैंटर जल्द बनाने की मांग उठाई
पीजीआई संघर्ष समिति ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप पीजीआई सैटेलाइट सैंटर जल्द बनाने की मांग उठाई
फिरोजपुर, 8.6.2023:
सीमावर्ती जिले में पिछले लंबे समय से लटक रहे पीजीआई सैटेलाइट और मैडिकल कॉलेज प्रोजैक्ट को जल्द बनवाने की मांग को लेकर फिरोजपुर पीजीआई संघर्ष समिति द्वारा राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को ज्ञापन सौंपा गया है। शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे एडवोकेट योगेश गुप्ता ने कहा कि पीजीआई ना बनने के कारण लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और बड़े शहरो में महंगा उपचार करवाने के लिए जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिले में अगर सैटेलाइट सैंटर और मैडिकल कॉलेज बनता है तो ना सिर्फ फिरोजपुर बल्कि मोगा, फाजिल्का और मुक्तसर जिलो के लोगो को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को चाहिए कि इसका गंभीर संज्ञान लेकर जल्द पीजीआई का निर्माण शुरू करवाए ताकि लोगो को राहत मिल सके।
शिष्टमंडल में शामिल चार्टड अकाऊंटेंट एस.के छिब्बर, राकेश अग्रवाल बबली, देश तुल्ली, डा. सतिन्द्र सिंह ने कहा कि पीजीआई जिले की लोगो की लंबे समय से लटकती मांग है, जिसका निर्माण जल्द शुरू किया जाना चाहिए।