पीजीआई की भूमि पर 17 मई को होगी सर्व धर्म अरदास, भगवान से होगी जिले को लगी नजर दूर करने की प्रार्थना
पीजीआई की भूमि पर 17 मई को होगी सर्व धर्म अरदास, भगवान से होगी जिले को लगी नजर दूर करने की प्रार्थना
-हिन्दू, मुसलिम, सिख, ईसाइ के पंडित, मौलवी, ग्रंथी व पादरी करेंगे प्रार्थना, पीजीआई प्रोजैक्ट शुरू करने की मांग को लेकर शहीद-ए-वतन यूथ आग्रेनाजेशन उठा रही कदम-
फिरोजपुर: 14-5-2023:
सीमावर्ती जिले में पीजीआई सैटेलाइन सैंटर और मैडिकल कॉलेज के जल्द निर्माण और फिरोजपुर को बुरी नजर से बचाने के उद्देश्य से सर्व धर्म अरदास का आयोजन किया जा रहा है। शहीद-ए-वतन यूथ आग्रेनाजेशन द्वारा 17 मई, बुधवार को मोगा रोड़ स्थित पीजीआई की भूमि पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवाकर जिले को बुरी नजरो से बचाने की अरदास के अलावा परमात्मा से प्रार्थना की जाएगी कि जल्द जिले में पीजीआई बनना शुरू हो ताकि लोगो को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाए प्राप्त हो सके।
सदस्यो ने बताया कि बुधवार को सुबह 10:15 बजे पहले हिन्दू रीति रिवाज अनुसार पंडित जी से हवन करवाया जाएगा और बाद में मौलवी द्वारा उसी स्थान पर दुआ की जाएगी। जिसके पश्चात पारी द्वारा प्रार्थना बंदगी की जाएगी और ग्रंथी जी चौपाई साजिब और आन्नद साहिब के पाठ करेंगे। जिसके पश्चात सभी लोगो द्वारा मानवता की भलाई के लिए सर्व सांझे प्रोजैक्ट पीजीआई सैटेलाईट सैंटर और मैडिकल कॉलेज हेतू सामूहिक रूप में अरदास की जाएगी। आयोजको ने कहा कि पीजीआई सभी के लिए जरूरी है और इसमें सभी धर्मो के लोगो का उपचार होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जिले की सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थाओ के पदाधिकारियो को हिस्सा लेना चाहिए ताकि हजारो की संख्या में लोग सच्चे मन से अरदास करे और पीजीआई प्रोजैक्ट जल्द शुरू हो सके।
जैसे ही सोशल मीडिया पर शहीद-ए-वतन यूथ आग्रेनाजेशन का मैसेज वॉयरल हुआ तो सभी ने एक ही आवाज में कहा कि परमात्मा अब तो पीजीआई बनाने के लिए नेताओ को सुध दे, ताकि वह राजनीति से ऊपर उठकर लोगो की भलाई में इस कार्य को शुरू करवा सके।
बताना जरूरी है कि यूपीए शासन द्वारा 2013 में पीजीआई का प्रोजैक्ट पास किया था। उस समय पंजाब में अकाली-भाजपा सरकार थी और इसे आईटीआई की भूमि पर बनाना निश्चित हुआ था, लेकिन कांग्रेसियो द्वारा इसे मोगा रोड़ शिफ्ट करने की मांग की गई। जिसके बाद लंबे समय से भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रधान महरूम नेता कमल शर्मा और पूर्व कांग्रेसी विधायक परमिन्द्र सिंह पिंकी में पीजीआई का क्रेडिट लेने के लिए सियासत का दौर चला। उसके बाद पिंकी द्वारा इसे मोगा रोड़ की भूमि अलॉट करवाकर वहां बनवाने की वकालत की। 5 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीजीआई का नींव पत्थर रखने आ रहे थे तो कुछ प्रदर्शनकारियो ने उनका रास्ता रोक लिया और पीएम वापिस चले गए। जिसके बाद यह प्रोजैक्ट पूरी तरह से लटका हुआ है और अब भी भाजपा, अकाली और कांग्रेस द्वारा इसके निर्माण पर सियासी बयान दागे जाते है।