Ferozepur News
पंजाब में 12 वर्षों से पैंशन लेने वालों की पैंशन काटने से गरीब और दिव्यांगों का जीवन संकट में, सरकार पर रोष
पंजाब में 12 वर्षों से पैंशन लेने वालों की पैंशन काटने से गरीब और दिव्यांगों का जीवन संकट में, सरकार पर रोष
अबोहर 24 दिसंबर 2024 : सामाजिक सुरक्षा महिला और बाल विकास विभाग पंजाब द्वारा 12 वर्षों से लगातार पेंशन योजना का लाभ ले रहे पैंशनधारकों की पैंशन बिना किसी जांच पड़ताल और नोटिस के आए दिन काटने से गरीब और आश्रित परिवारों का जीवनयापन मुश्किल हो गया है। यही नहीं विधवा स्त्रियों और साखिओं के सहारे अपना जीवन चलाने वाले दिव्यांगों की पैंशन कटने से उनमें सरकार के प्रति गहरा रोष पाया जा रहा है।
समाज सुधार सभा के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा और महिला एवम बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दफ्तर में बैठे हुए बिना किसी कारण के पैंशन काटने की अपनी आदत अब तक नहीं सुधारी है, जिससे उनके पास हर रोज दर्जनों ऐसे केस आ रहे हैं, जिनकी पैंशन बिना किसी कारण के बंद कर दी गई है।
श्री गुप्ता ने यह भी कहा कि कई पैंशन खाता धारकों की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी है और इसकी सूचना रजिस्टर्ड डाक के जरिए सम्बन्धित जिले के सामाजिक सुरक्षा और महिला एवम बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए जाने के बाद भी मृतक पैंशन धारकों के खाते में पैंशन राशि आ रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि जीवंत पैंशन धारकों की पैंशन सरकार काट रही है और मृतकों पर मेहरबान हो रही है। सरकार ने दावा किया था कि मृतक लोगों की पैंशन हड़पने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी जबकि यह सिर्फ आदेशों तक ही सीमित रह गया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि मृतक पेंशनधारक लक्ष्मी देवी पत्नी सोहन लाल पी एल ए नंबर 28123 खाते में जमा राशि 16639 रुपए, मृतक पैंशन धारक बलकार सिंह पुत्र प्रीतम सिंह वासी कोठी फैज अबोहर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में 43000/रुपए की राशि पड़ी है और लगातार पैंशन आ रही है। मृतक पैंशन धारक जगन्नाथ और उसकी मृतक पैंशन धारक पत्नी दर्शना देवी पी एल ए नंबर 133262 दोनों का पी एन बी के खाते में 20000/रुपए जमा है।
मृतक पैंशन धारक कैलाश देवी पत्नी जगलाल वासी सिद्धू नगरी अबोहर एस बी आई के खाते में 5500/रुपए पड़े हैं। दिव्यांग मनीष कुमार पुत्र मदन लाल पी एल ए नंबर 32819, दिव्यआंग दीपक पुत्र बृज मोहन पी एल ए नंबर 6515 विगत 12 वर्षों से पैंशन का लाभ ले रहे थे और अब बिना किसी जांच पड़ताल और नोटिस पैंशन कटने से गरीब और आश्रित परिवारों का जीवनयापन मुश्किल हो गया है। विधवा और वृद्ध बथेरी देवी पी एल ए नंबर 234443, विधवा और वृद्ध बलवंत कौर पत्नी बलकार सिंह पी एल ए नंबर 232965, विधवा और वृद्ध आशा रानी पी एल ए नंबर 28757, वृद्ध मूल चंद(90 वर्षीय) पुत्र मिश्रु राम पी एल ए नंबर 233990 विगत 12 वर्षों से पैंशन का लाभ ले रहे थे और अब बिना किसी जांच पड़ताल और नोटिस पैंशन कटने से गरीब और आश्रित परिवारों का जीवनयापन मुश्किल हो गया है। मूल चंद का बीमारी से ग्रस्त होने के कारण लंबे समय से बैंक नहीं जा पाए वो अब पता चला कि अब पैंशन काट दी गई है।
श्री गुप्ता ने कहा कि अगर वर्तमान सरकार ने समय रहते हर जिले के सामाजिक सुरक्षा एवम महिला बाल विकास विभाग की ऐसी नालायकी भरी कारगुजारियों की सुध न ली तो वर्तमान सरकार की पैंशन धारकों के प्रति अनदेखी की कीमत भविष्य में अवश्य चुकानी पड़ेगी और परिणाम स्वरूप निकाय चुनावों के बाद सरकार का गिरता गिराफ भी सामने है।
श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार में पेंशन की बहाली बदहाल सीमा पर पहुंच गई है। पैंशन योजनाओं को यकीनी बनाने में भी सरकार बुरी तरह विफल रही है। श्री गुप्ता ने कहा की विगत बारह वर्षों से पैंशन लेने वालों की पैंशन काटने के कई मामलों को जिला उपभोक्ता अदालत में ले जाकर उन्हें राहत दिलवाएंगे।