Ferozepur News

पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की टीम ने छात्रों को नाटक पेश कर नशों प्रति किया जागरुक

 पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की टीम ने छात्रों को नाटक पेश कर नशों प्रति किया जागरुक
नाटक चिट्टा हनेरा के जरिए छात्रों को नशों से दूर रहने की दिया संदेश

फिरोजपुर, May 15, 2015 : (रमेश कश्यप) : पंजाबी यूनिवर्सिटी पटिलाया के थिऐटर विभाग के कलाकारों की टीम ने आज सरकारी हाई स्कूल तूत में ईको क्लब के सहयोग से मैडम संतोश कुमारी की अध्यक्षता में नशों पर अर्धारित नाटक चिट्टा हनेरा का सफल आयोजन किया। मालूम हो कि इस 30 मिनट के नाटक में डा.हरप्रीत लवली, हरपिन्द्र भुल्लर, रुपिन्द्र रुपी, रुपिन्द्र ढींडसा, प्रदीप औलख व रमन नागी ने नशों की दल-दल में फेंस नौजवानों की कहानी के दिखाकर स्कूली बच्चों को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। नाटक के अंत में स्कूल के साईंस मास्टर जसवीर सिंह ने पटियाला नाटक टीम का धन्यावाद किया और कहा कि इस प्रकार के नाटक हमारी नौजवान पीढ़ी को नशों से बचाने और उन्हें नई दिशा प्रदान करने में अह्म रोल अदा करते है। जिसके पश्चात तूत स्कूल के प्रबंधकों ने नाटक पेश करने वाली टीम के कलाकारों को सम्मान चिंह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मैडम शिंद्रपाल कौर, राजिन्द्र कौर, मिनाक्षी शर्मा, पूजा वोहरा, सुखप्रीत कौर, सुखविन्द्र कौर, चरनजीत कौर, रजनी बाला, जसपाल कौर, संदीप, रीतू, जसवीर सिंह, रजनीश कुमार, गुरमीत सिंह अध्यक्ष रोटरी क्लब तूत आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button