Ferozepur News

नॉन टीचिंग कर्मचारियों ने आर.एस.डी कालेज में की एक दिवसीय क्लम छोड़ हड़ताल

नॉन टीचिंग कर्मचारियों ने आर.एस.डी कालेज में की एक दिवसीय क्लम छोड़ हड़ताल
हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने प्रिंसीपल के कार्यालय समक्ष धरना देकर सरकार खिलाफ की नारेबाजी
मांगें हल ना होने पर अगामी संघर्ष की 31 जुलाई को बैठक कर अगमी संघर्ष की होगी घोषणा
फिरोजपुर (राकेश शर्मा): 28-7-2016

28Fzr02
कालेज की नॉन टीचिंग कर्मचारियों ने सैंट्रल यूनियन के अह्वान पर वीरवार को स्थानीय आर.एस.डी कालेज में अपनी मांगों को सरकार से पूरा करवाने के लिए एक दिवसीय क्लम छोड़ हड़ताल की। इस दौरान कर्मचारियों ने कालेज के प्रिंसीपल कार्यालय के समक्ष धरना देकर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने घोषणा की कि यदि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो यूनियन 31 जुलाई को प्रदेश स्तरीय बैठक करके सरकार के खिलाफ अगले संघर्ष की घोषणा करेगी। जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी।
धरने को संबोधित करते हुए प्रेस सचिव पंजाब सुनील कुमार, नरेश कुमार अरोड़ा अध्यक्ष आर.एस.डी कोज, राम कुमार, रवि शर्मा, नवीन शर्मा, नवीन कुमार, जै प्रकाश, प्यारे लाल, सुरिन्द्र कुमार, राजेश कुमार, परमजीत, जसवंत हांडा, आर.पी नथानी ने कहा कि पंजाब सरकार नॉन टीचिंग स्टाफ की मांगों को लंबे समय से लटका रही है। जिसके चलते उन्हें संघर्ष करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कर्मचारियों की जायज मांंगे जैसे कि 1 दिसंबर 2011 से शोध किए वेतन ग्रेड का नोटिफिकेशन जारी करने, 1 अगस्त 2009 से बढ़ाए गए हाऊस रैंट व मैडीकल भत्ते का नोटिफिकेशन जारी करने, नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती पर लगी रोक हटाने, 4,9,14 इंक्रीमैंट स्टैपअप का नोटिफिकेशन जारी करने, पैंशन व ग्रेचुटी लागू करने, रुरल भत्ता लागू करना आदि जल्द ही पूरी नहीं की गई तो सरकार को आने वाले चुनावों में इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी मांगें हल ना होने पर 31 जुलाई को स्टेट अध्यक्ष एम.एळ खुल्लर की अध्यक्षता में बैठक करके सरकार खिलाफ आर-पार की लड़ाई लडऩे के संघर्ष का बिगुल बजाऐंगेे।

Related Articles

Back to top button