नीति आयोग ने डीसीएम इंटरनैशनल के एटीएल मैंटर को एक्सम्पलरी टीचर्स ऑफ चेंज कैटागिरी में किया चयनित
नीति आयोग ने डीसीएम इंटरनैशनल के एटीएल मैंटर को एक्सम्पलरी टीचर्स ऑफ चेंज कैटागिरी में किया चयनित
फिरोजपुर, 13 मई, 2021
नीति आयोग के अंतर्गत चल रहे अटल इनोवेशन मिशन द्वारा डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में चल रही अटल टिंकरिंग लैब के मैंटर उमेश बजाज को एक्सम्पलरी टीचर्स ऑफ चेंज चुना है। एटीएल द्वारा पूरे देश की करीब 5 हजार अटल टिंकरिंग लैब में कुछेक सदस्यो को ही ऐसी कैटागिरी में रखा जाता है। आयोग द्वारा एटीएल मैंटर की पूरे वर्ष की कार्यप्रणाली व उनकी खोज के आधार पर उन्हें इस कैटागिरी में लिया जाता है।
स्कूल प्रिंसिपल मनीश पंवार ने बताया कि पिछले एक वर्ष से उनका स्कूल राज्य में टॉप 5 एटीएल में प्रथम आ रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियो द्वारा आए दिन सामाजिक बुराइयो पर अविष्कार की जाती है और अपने आइडियाज को नीति आयोग में भेजा जाता है। जिले सहित राज्य व देश में होने वाली हर तकनीकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर डीसीएम इंटरनैशनल के छात्र उच्च मुकाम हासिल कर रहे है। उमेश बजाज ने बताया कि विद्यार्थियो के माइंड में जो आइडिया आते है, उन्हें डिवैल्प किया जाता है।
उन्हें इससे पहले सीटी यूनिवर्सिटी द्वारा कैरियर गुरू अवार्ड दिया जा चुका है। पंजाब में उन्हें इंर्फोमेशनल एंड टैक्नोलॉजी इंटैलीजेंस अवार्ड मेल कैटागिरी मेें मिलने के अलावा करीब 40 से ज्यादा पुरस्कार मिल चुके है।