नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो के लिए “फन एंड फरोलिक -अ जॉयेस एक्स्ट्रावैगेंजा फॉर यंग लर्नर्स”- कार्यक्रम का आयोजन
नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो के लिए “फन एंड फरोलिक -अ जॉयेस एक्स्ट्रावैगेंजा फॉर यंग लर्नर्स”- कार्यक्रम का आयोजन
फिरोजपुर, 10 मार्च, 2025: दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में मदर लैप्स से ग्रैड-2 तक के विद्यार्थियो के लिए “फन एंड फरोलिक -अ जॉयेस एक्स्ट्रावैगेंजा फॉर यंग लर्नर्स” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एक हजार से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। इवेंट में विद्यार्थियो के लिए रोमांचक गतिविधियो जैसे कि किड्स ट्रेन, बाऊंसी कैजल, मैरी गो राऊंड, टनल नेट, ट्रोम्पोलिन, ब्रमाब्रिज करवाई गई।
प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने बताय कि बच्चो के मनोरंजन हेतु एक लाइव मैस्कट का प्रबंध किया गया, जिनके साथ विद्यार्थियो में काफी उत्साह बढ़ गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियो का ना सिर्फ शैक्षणिक बल्कि उनका शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास करना भी है। फन एंड फरोलिक में कैम्ब्रिज सैक्शन के विद्यार्थियो ने सबसे ज्यादा संख्या में हिस्सा लिया।
विद्यार्थियो ने पूरे कार्यक्रम में खूब मस्ती की। प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियो को विश्व स्तरीय शिक्षा मुहैया करवाने के अलावा उनके लिए विभिन्न तरह के इवेंट्स भी समय-समय पर आयोजित किए जाते है ताकि उनका सर्वपक्षीय विकास हो सके।
इस अवसर पर वीपी कैम्ब्रिज बिंदू, हैड एलीमैंट्री व प्राईमरी पूनम सूद, कोआर्डीनेटर रोजलीना, रजनी, डीजीएम डा. सैलिन, एजीएम शिखा सेतिया सहित अन्य उपस्थित थे।