Ferozepur News

नए सैशन के आरम्भ पर डीसी मॉडल स्कूल में माता की चौंकी का आयोजन

-माता की ज्योति प्रचंड के बाद सुनाए पक्के भजन, कन्याओ का हुआ सामूहिक पूजन-

नए सैशन के आरम्भ पर डीसी मॉडल स्कूल में माता की चौंकी का आयोजन
नए सैशन के आरम्भ पर डीसी मॉडल स्कूल में माता की चौंकी का आयोजन
-माता की ज्योति प्रचंड के बाद सुनाए पक्के भजन, कन्याओ का हुआ सामूहिक पूजन-
फिरोजपुर, 28 मार्च, 2024
नए शिक्षा सत्र के आरम्भ पर डीसी मॉडल सीनियर सैकेेंडरी स्कूल में माता की चौंकी का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल स्टॉफ के अलावा विभिन्न धार्मिक संस्थाओ के प्रतिनिधियो ने हिस्सा लेकर मां के दरबार में उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता, डॉयरैक्टर डा. रागिनी गुप्ता  द्वारा विधिवत पूजन किया। स्कूल के मानेक शॉ हॉल में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में गणेश वंदना तथा माता की पक्की भेंटो के अलावा स्कूल की संगीत टीम द्वारा माता की भेंटे सुनाकर सभी को मनमोहित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में हर पर्व को श्रद्धा के साथ मनाया जाता है और ऐसे पर्व हमे आपसी प्यार- भाईचारे, सद्भावना के रहने की प्रेरणा देते है। उन्होंने कहा कि अंत में माता की आरती के पश्चात कंजका पूजन करते हुए नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया गया।
डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा ने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियो को उच्च स्तरीय शिक्षा देने के अलावा विभिन्न गतिविधियो में बच्चो को आगे रखा जाता है ताकि उसका सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने बताया कि अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थी आए दिन नए अविष्कार कर रहे है।
कार्यक्रम में रैडक्रास सचिव अशोक बहल, डा. गुरनाम ङ्क्षसह, मनोज आर्य,  डा. सतिन्द्र सिंह, चन्द्रमोहन हांडा, राकेश अग्रवाल बबली, नंद किशोर गुगन, अनुराग ऐरी, विनय सिंगला, रंजन शर्मा, कमल शर्मा, शैलेन्द्र शैली, अरूण छारिया, नरेश, एडवोकेट रोहित अरोड़ा, संदीप गुलाटी, निर्मलजीत अरोड़ा के अलावा जीएम रिटायर्ड कर्नल पियूष बेरी, डीजीएम एडमिन वरिन्द्र मदान, हैड मिस्ट्रेस ऋतिका सोनी, डीजीएम ओप्स अनु शर्मा, एवीपी पवन जोशी, एजीएम हीरा, कोआर्डीनेटर सोनिया, नीरू शर्मा, मनजिन्द्र ङ्क्षसह, एवीपी ऋचा त्यागी, प्रीति सेठी सहित स्टॉफ सदस्यो के अलावा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओ के प्रतिनिधियो ने भी हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button