Ferozepur News
धरती दिवस पर डीसी मॉडल के विद्यार्थियो ने पेश किया नुक्कड़ नाटक
धरती दिवस पर डीसी मॉडल के विद्यार्थियो ने पेश किया नुक्कड़ नाटक
फिरोजपुर, 22 अप्रैल, 2023: विश्व धरती दिवस के उपलक्ष्य में डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कू के विद्यार्थियो द्वारा शहर के नामदेव चौंक स्थित बागी पार्क में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियो ने नाटक के माध्यम से आसपास के लोगो को पॉलिथिन का इस्तेमाल ना करने तथा धरती को कोख को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया। प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि बच्चो द्वारा पेश किए गए नाटक ने सभी की तालिया बटौरी। विद्यार्थियो ने हाथो में प्लेकार्ड पकडक़र भी पार्क में सैर करने आए लोगो को जागरूक किया। बच्चो ने धरती पर बढ़ रहे प्रदूषण और उसे रोकने में किस तरह सहायता की जाती है, अपने नाटक में सब कुछ चित्रित किया। बच्चो और संगीत टीम द्वारा पेश किए गए गीतो ने सभी का मनमोह लिया।
डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। स्कूल जोन को पॉलिथिन फ्री घोषित कर रखा है। इस अवसर पर हैड मिस्ट्रेस ऋतिका सोनी, कोआर्डीनेटर नीरू शर्मा सहित अनिता दुआ, नीरू, रूचिता, राकेश, भरत, ऋषभ, संजय, राहुल व अन्य उपस्थित थे।