द कल्र्स ऑफ लाइफ किडजैनिया में दास एंड ब्राऊन के नन्ने-मुन्नो ने बिखेरे जलवे
वार्षिक पारितोषिक समारोह में टन-टन घंटी बजी गीत पर झूमे बच्चे, तालियो से गूंजा ऑडिटोरियम
द कल्र्स ऑफ लाइफ किडजैनिया में दास एंड ब्राऊन के नन्ने-मुन्नो ने बिखेरे जलवे
-वार्षिक पारितोषिक समारोह में टन-टन घंटी बजी गीत पर झूमे बच्चे, तालियो से गूंजा ऑडिटोरियम-
फिरोजपुर, 5 फरवरी, 2023
विद्यार्थी जीवन में अभिभावको, मित्रो, स्कूल जीवन की महत्ता प्रदर्शित करने के उद्देश्य से दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में द कल्र्स ऑफ लाइफ थीम के तहत किडजैनिया वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो ने मंच पर अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरकर सभी का दिल जीत लिया। राय बहादुर विष्णु भगवान ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में गोल्डन ऐरो फैमिली वैल्फेयर ऑग्रेनाइजेशन की चैयरपर्सन हरप्रीत वांड्रा ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि डिप्टी चैयरपर्सन कामेश्वरी मुर्ति के अलावा सेना व रेलवे के उच्चाधिकारियो कौस्तुभ धगत, अखिल, सौरभ ठाकुर, डीओएम नवीन कुमार, जोरावर सिंह, गुलाब सिंह, पंकज, राजीव शर्मा, उपेन्द्र, हरजीत ङ्क्षसह, ललित ङ्क्षसह, डा. विकास अरोड़ा, डा. जगजोत ङ्क्षसह गिल्ल, उद्योगपति आसीम आंवला, राहुल गर्ग, गौरव सिकरी सहित अन्य ने विशेषातिथि के तौर पर हिस्सा लिया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सीनियर डॉयरैक्टर कांता गुप्ता ने की।
दीप प्रव्वजलित के साथ आयोजित समारोह में विद्यार्थियो द्वारा गणेश वंदना व सरस्वति अराधना में नृत्य की प्रस्तुति प्रभु भक्ति की गई। प्रिंसिपल डा. राजेश कुमार चंदेल ने अतिथियो का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने कहा कि स्कूल माइक्रोसॉफ्ट शोकेज है और यहां पर नन्ने-मुन्ने बच्चो के लिए मल्टी मीडिया रूम, आर्ट रूम, डांस रूम, म्यूजिक रूम, लाइब्रेरी, स्पोर्टस विलेज, साइंस लैब, पूल की सुविधाए मौजूद है। विद्यार्थियो को उनकी रूचि मुताबिक खेलो में आगे किया जाता है और स्कूल में सभी खेलो के अनुभवी कोच निुयक्त है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियो द्वारा टन-टन घंटी बजी, प्यारे टीचर, ये तो सच है कि भगवान है, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, दिल है छोटा सा, आशाये गीतो पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियो की मासूमियत व अठखेलियो ने सभी का मन जीत लिया और पूरा पंडाल तालियो की गडग़ड़ाहट से गंूज उठा।
स्कूल द्वारा विजकिड, गुड़ समार्थियन, शाइनिंग स्टार, यंग पिकासो, रस्किन बांड, रामानुजन, शत फीसदी अटैंडैंस सहित विभिन्न प्र्रतियोगिताओ में हिस्सा लेने वाले 100 से ज्यादा विद्यार्थियो का सम्मान किया गया।
डॉयरैक्टर अकैडमिक्स डा. रागिनी गुप्ता द्वारा अतिथियो का विशेष सम्मान किया गया।
कोआर्डीनेटर रजनी विरदी द्वारा सभी मेहमानो, अभिभावको, विद्यार्थियो सहित अन्य सभी का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन में पधारो म्हारे देश गीत पर ग्रैंड फिनाले पेश कर सभी की खूब तालिया बटौरी। दाससोंग बैंड द्वारा स्कूल गीत भी पेश किया गया।
इस अवसर पर सीनियर वीपी सजल, वीपी एडमिन डा. सैलिन, सीनियर एवीपी अकैडमिक्स मधु चोपड़ा, एवीपी सैकेंडरी एनी शर्मा, सहित अन्य उपस्थित थे।