दो दिवसीय मयंक शर्मा बैडमिंटन चैम्पियनशिप शुरू, आईजी छीन्ना ने किया उद्वाटन
Ferozepur, 10.11.2018 (Harish Monga): मयंक फाऊंडेशन द्वारा दो दिवसीय मयंक शर्मा बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार से आरम्भ हुई इस चैम्पियनशिप में पहले दिन उद्वाटन करने की रस्म फिरोजपुर रेंज के आई.जी. मुखविन्द्र ङ्क्षसह छीन्ना व डा: कमल बागी ने अदा की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिरूद्ध गुप्ता ने की। । फाऊंडेशन पदाधिकारियों दीपक शर्मा, कमल शर्मा, शैलेन्द्र लाहौरिया ने बताया कि चैम्पियनशिप में मालवा सहित जम्मू-कशमीर, मंडी गोबिंदगढ़, राजस्थान क्षेत्र के 200 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। दीप प्रवज्जलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि मयंक बैडमिंटन का अच्छा खिलाड़ी था और उसकी याद में फंडेशन द्वारा काफी अच्छे प्रोजैक्ट चलाएं जा रहे है। राकेश ने कह कि इससे पहले टै्रफिक अवैयरनेस की मुहिम चलाकर और अब खिलाडिय़ों को खेलो की तरफ प्रेरित करके एक अच्छा खिलाड़ी बनाना और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में हरसंभव मदद करना ही उनकी फाऊंडेशन का मुख्य मंत्तव है। उन्होनें कहा कि फाऊंडेशन द्वारा पहली बार ऐसी चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अंडर 15 व अंडर 18 सिंगल ब्वायज व गल्र्स ओपन में हिस्सा ले रहे है। खिलाडिय़ों की सुविधा के अलावा उन्हें कोच खेलो में आगे बढऩे के टिप्स भी प्रदान कर रहे है।
मुख्यातिथि आई.जी. मुखविन्द्र सिंह छीन्ना व डा: कमल बागी ने मयंक फाऊंडेशन के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि वाकई उनके द्वारा बढिय़ा कार्य किया जा रहा है। पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर डा: शील सेठी, डा: हर्ष भोला, जिला खेल अधिकारी सुनील शर्मा, गगन सिंघल, जसविन्द्र सिंह, अशोक वढ़ेरा, करण पुगल, राकेश कुमार, किरण शर्मा, मनीश, डा: संजीत बेदी, राजेश मेहत्ता, मनीश पुंज, कोमल अरोड़ा, नगर कौंसिल अध्यक्ष अश्विनी ग्रोवर, अश्विनी मेहत्ता, दीपक ग्रोवर, प्रो: अनिल से