दो दिवसीय द यंग एंटरप्रिन्योर इंडियन प्रिमीयर स्कूल्स बिजनेस कंक्लेव का शुभारंभ
डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स की अनूठी पहल, इंडस्ट्री की मांग मुताबिक स्किल्स व उच्च शिक्षा को किया प्रेरित
दो दिवसीय द यंग एंटरप्रिन्योर इंडियन प्रिमीयर स्कूल्स बिजनेस कंक्लेव का शुभारंभ
-डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स की अनूठी पहल, इंडस्ट्री की मांग मुताबिक स्किल्स व उच्च शिक्षा को किया प्रेरित-
फिरोजपुर, 9 जनवरी, 2020
देश में पहली बार युवाओ के एंटरप्रिन्योर स्किलस को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा दो दिवसीय द यंग एंटरप्रिन्योर इंडियन प्रिमीयर स्कूल्स बिजनेस कंक्लेव (टाइस्कोन 2021) का शुभारंभ हुआ जिसमें विभिन्न देशो के हजारो स्कूलो के युवा प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। इसका रस्मी उद्वाटन करने की रस्म लैफ्टीनेंट जरनल व पूर्व आर्मी कमांडर कमल डॉवर ने अदा की। डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि 21वीं शताब्दी में स्किल्स को देखते हुए स्कूल से ही विद्यार्थियों को वह पढ़ाई करनी चाहिए जोकि उनके प्रोफैशनल जीवन में काम आए और जो इंडस्ट्री की डिमांड हो। गुप्ता ने कहा कि डीसीएम ग्रुप ने हमेशा समय की मांग को देखते हुए विद्यार्थियों को वह इंडस्ट्री की मांग के मुताबिक एजुकेशन प्रदान करवाने के अलावा सभी प्लेटफार्म व रिसोर्स भी उपलब्ध करवाए ताकि वह प्रोफैशनल लाइफ में बढिय़ा प्रदर्शन कर सके। उन्होने बताया कि मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में एंटरप्रिन्योर स्किल्स पैदा करना है।
असिस्टैंट सीईओ गोपन गोपालाकृष्णन ने कहा कि बिजनैस कंक्लेव में स्कूल लीडर, इंडस्ट्री लीडर सहित बड़े उद्योगो से जुड़ी युवा हस्तिया अपने विचार रखेंगे। इसके माध्यम से युवा केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किए गए आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया के स्तर तक पहुंचकर खुद को हर क्षेत्र में आगे रख पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह देश में होने वाला पहला ऐसा कार्यक्रम है जिसमें युवा हस्तियो ने हिस्सा लेकर विभिन्न इवेंटस में अपने विचार रखे है।
युवाओ के मध्य शॉक टैंक स्टार्ट प्लॉन, बूल्स वर्सिस बियर्स डिबेट, सी एस आर प्रोजैक्ट कार्पोरेट कोंशियंस, मेक इन इंडिया कैंपेन, रूरल वर्सिस कार्पोरेट इकोनॉमी, एनैटमी ऑफ बियर मार्किट 2020 द वॉयरस स्टोरी, फिन टून्स फाईनैङ्क्षशयल कैरी कैचर, एडवैंचर, इंश्योरेंस इन वूका टाइम सहित अन्य इवेंट करवाए गए। बिजनैस कंक्लेव में हैड फाईनैंशियल एजुकेशन नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के जीसी शर्मा, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के चीफ मैनेजर अभिषेक दवे, क्लाइंट रिलेशन के सीनियर वाइस प्रेजीडेंट आशिम सिब्बल, आईडीएफसी म्यूचल फंड के सीनियर वाइस प्रैजीडेंट राजेश सोनी ने स्पीकर के रूप में हिस्सा लेकर अपने विचार रखे जबकि रोजी जैन, ऋषभ अग्रवाल, केशव शिखरपुरिया, ईशान सिंगला, डा. अतुल शिवा, बहादुर सिंह, विजय शर्मा, प्राची सूद, तरविन्द्र कौर, यमुना ने जज की भूमिका निभाई।
हैड स्किल्स एजुकेशन ऋचा बत्तरा ने कहा कि दो दिवसीय चलने वाले टाइस्कोन 2021 में देश-विदेश का वह हर युवा हिस्सा ले रहा है, जिसने ट्रेड व इंडस्ट्री में अपने आइडियाज के माध्यम से विशेष जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि अंतिम दिन परिणाम आने के बाद प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया जाएगा।