Ferozepur News

देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन में विभिन्न विषयों की क्लासों में दाखिला हेतु आज प्रक्रिया शुरू

देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन में विभिन्न विषयों की क्लासों में दाखिला हेतु आज प्रक्रिया शुरू

देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन में विभिन्न विषयों की क्लासों में दाखिला हेतु आज प्रक्रिया शुरू

फिरोजपुर 27 जुलाई 2020. पंजाब यूनिवर्सिटी के दिशा निर्देशों के अनुसार फिरोजपुर के देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन में विभिन्न विषयों की क्लासों में दाखिला हेतु आज प्रक्रिया शुरू कर दी गई !

यह जानकारी देते हुए कॉलेज प्रबंधक कमेटी की सचिव डॉ मधु पराशर व कार्यकारी प्रिंसिपल श्रीमती संगीता शर्मा ने बताया कि वर्ष 2020 से 2021 तक के सेशन हेतु कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्राओं व उनके अभिभावकों में भारी उत्साह देखा गया सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए छात्राओं ने कॉलेज आ कर विभिन्न क्लासों के नए कोर्स वा दाखिला प्रक्रिया की जानकारी ली उन्होंने बताया कि जब तक करोना महामारी का प्रभाव वातावरण में रहेगा तब तक कॉलेज द्वारा छात्राओं को ऑनलाइन क्लास वा उन्हें नोट्स भी प्रदान किए जाएंगे!

उन्होंने बताया कि दूसरी स्टेट्स वा जिलों से आने वाले विद्यार्थियों हेतु कॉलेज में विश्व स्तरीय सुविधा वाले हॉस्टल का भी प्रबंध किया गया है जिसे 1 दिन में दो बार आधुनिक मशीनों से सैनिटाइज किया जाएगा

डॉ मधु पराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज केंपस व कॉलेज हॉस्टल कॉलेज कैंटीन पूरी तरह करोना मुक्त है वह यहां पर बच्चों की सुरक्षा व सुविधा का उचित प्रबंध किया गया है

उन्होंने बताया कि भारत की एक नंबर की श्रेणी में शामिल इस ऐतिहासिक देव समाज कॉलेज को पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा वर्ष 2020 से 7 नए विषयों में पीएचडी के दाखिले की सीटें भी मंजूरी मिल गई हैं! जो कॉलेज प्रबंधक कमेटी वाह फिरोजपुर निवासियों के लिए गर्व की बात है इस प्रकार अब कॉलेज में जूलॉजी एकेमिस्ट्री, फिजिक्स, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान एकॉमर्स व फैशन डिजाइनिंग में कुल 40 पी एच डी सीटों के लिए छात्राएं दाखिला ले सकती है!

डॉ मधु पराशर ने बताया कि कॉलेज द्वारा बीकॉम कोर्स भी चलाए जा रहे हैं जिनमें 3 वर्ष के डिग्री प्रोग्राम है जो कि जनसंचार व पत्रकारिता, होम साइंस, कॉस्मेटोलॉजी, एच ए एम, एच.टी.एम प्रमुख हैं उन्होंने बताया कि इन कोर्स में दाखिला लेने पर व अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना व्यवसाय चलाकर छात्राएं आत्मनिर्भर बन रही है । एम.एस.सी. कॉस्मेटोलॉजी करके छात्राएं लाखों रुपए कमा रही हैं

इसी प्रकार अन्य बीकॉम कोर्स करने के उपरांत भी छात्राएं अपने भविष्य को उज्जवल बना सकती हैं इसके साथ-साथ वह अपने आप को आर्थिक स्तर पर भी मजबूत कर सकती है।

डॉ पराशर ने बताया कि लोग दिल्ली राजस्थान, यू-पी से भी हमारे कॉलेज में दाखिला लेने के लिए निरंतर संपर्क कर रहे हैं उन्होंने जानकारी दी कि प्रतिभाशाली वह मेघावी छात्राओं जो आर्थिक तौर पर कमजोर है उन्हें कॉलेज फीस, हॉस्टल फीस में विशेष छूट दी जाती है

उन्होंने बताया कि देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन एक सर्वश्रेष्ठ कॉलेज है, कॉलेज को, कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, पोटेंशियल फॉर एक्सीलेंस स्टेट्स, डी.बी.टी स्टार स्ट्ेस्टस कॉलेज इत्यादि सम्मान भी प्राप्त है कॉलेज में उपलब्ध छात्राओं हेतु सुविधाएं व स्टाफ के बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज के डीन डिवेलपमेंट इंजीनियर पराशर ने बताया कि कॉलेज में दाखिला लेने वाले सभी छात्राओं को सभी आधुनिक उपकरण व सुविधाओं से लैस हॉस्टल वा प्रयोगशालाओं की सुविधा प्रदान की जाती है उन्होंने बताया कि देव समाज कॉलेज प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों का यह सपना है के इस सीमावर्ती क्षेत्र फिरोजपुर का नाम शिक्षा जगत में सबसे आगे रहे वह यहां पर शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं का भविष्य सदैव उज्जवल रहें!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button