देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर शहर की छात्रा जसप्रीत कौर ने एम.एस.सी फिजिक्स द्वितीय वर्ष में पंजाब युनिवर्सिटी में हासिल किया चौथा स्थान
देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर शहर की छात्रा जसप्रीत कौर ने एम.एस.सी फिजिक्स द्वितीय वर्ष में पंजाब युनिवर्सिटी में हासिल किया चौथा स्थान
फिरोजपुर, 11.3.2020: देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर शहर शिक्षा के क्षेत्र में नित्त ये आयाम स्थापित कर पूरे प्रदेश में फिरोजपुर का नाम रोशन कर रहा हैं। जिसका सारा श्रेय कॉलेज के चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढ़िल्लों व कॉलेज सचिव डॉ0 मधु पराशर को जाता हैं। इसी परम्परा को आगे बढ़ाने में कॉलेज की छात्राएं भी अपना पूर्ण योगदान निरंतर करती रहती हैं।
देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर की सचिव डॉ0 मधु पराशर व कॉलेज की कार्यकारी प्रिंसीपल श्रीमती नवदीप कौर ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित की गई एम0एस0सी द्वितिया वर्ष की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज की छात्रा जसप्रीत कौर ने युनिवर्सिटी स्तर पर चौथा स्थान हासिल कर कॉलेज के साथ साथ पूरे फिरोजपुर व अपने माता पिता का नाम रोशन किया हैं।
डॉ मधु पराशर ने यह भी बताया कि छात्रा जसप्रीत कौर ने एम.एस.सी. फिजिक्स के तीसरे सैमेस्टर में 79.60 प्रतिशत अंक हासिल कर पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़ में चौथा स्थान हासिल किया हैै। जो कि कॉलेज व छात्रा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इस शानदार प्रदर्शन के लिए पूरे फिजिक्स विभाग को बधाई का पात्र भी बताया।
परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए फिजिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एस.एस.गिल ने बताया कि छात्रा जसप्रीत कौर पहले भी ऐसे उच्च स्थान हासिल करती रही है। उन्होेंने इसके लिए छात्राा की कडी मेहनत की सराहना की। साथ ही फिजिक्स विभाग के सभी अध्यापकों के योगदान की भी सराहना करते हुए कहा कि सभी अध्यापक समय समय पर छात्राओं को आगे बढ़ने व पढाई में आने वाली समस्याओं का निवारण करने में सदैव तत्पर रहते हैं
छात्रा जसप्रीत कौर की इस कड़ी उपलब्धि पर कॉलेज की सचिव डॉ0 मधु पराशर, कार्यकारी प्रिंसीपल श्रीमती नवदीप कौर व कॉलेज के डीन डिवेलपमैंट इंजि प्रतीक पराशर ने छात्रा को बधाई दी व उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।