Ferozepur News
देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर ने मनाया लोहड़ी का त्योहार
देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर ने मनाया लोहड़ी का त्योहार
फिरोजपुर, 13.01.2025: देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर में लोहड़ी का त्योहार बडे़ धूम- धाम से मनाया Ûया। कॉलेज कार्यकारी प्राधानाचार्या डॉ- संÛीता तथा उपस्थित सभी ’िा{ाकों ने लोहड़ी मनाई । कॉलेज के स्टॉफ मैम्बरो ,वं छा=ाओं }ारा लोहड़ी Ûीत Ûाकर लोहड़ी समारोह की ‘ाुःआत की। कॉलेज कार्यकारी प्र्रधानाचार्य डॉ- संÛीता ने सभी को लोहड़ी की बधाई देते हु, कहा कि लोहड़ी केवल ,क त्योहार ही नहीं बल्कि ये हमारे प्रेम ,वं खु‘िायों का प्रतीक है। समारोह मे मौजूद सभी ’िा{ाकों ने लोहड़ी जलाकर ,क दूसरे की खु’िायों की कामना की। श्रीमान निर्मल सिंह जी ढिल्लों, चेयरमेन देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन ने इस अवसर पर सभी को लोहड़ी की बधाई दी।