देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया
देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया
फिरोजपुर, 5.4.2023:देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर के चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों एवं डॉ. संगीता, कॉलेज प्राचार्या के कुशल मार्गदर्शन में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय हैं। इस श्रृंखला के अंतर्गत कॉलेज केे उन्नत भारत अभियान सैल एवं रेड रिबन क्लब के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का कम्यिून्टी हेल्थ सेंटर, फिरोजशाह में आयोजन किया गया। यह कैंप वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रितेश सहोत्रा और डॉ. जसलीन के साथ-साथ जूनियर डॉक्टर के साथ मिलकर लगाया गया। डॉक्टरस द्वारा मरीजों का चेकअप करके निःक्षुल्क दवाईया बांटी गई । इसके इलावा डॉ0 रितेश सहोत्रा द्वारा क्षय रोगों से पीड़िज मरीजों को इसके निदान के लिए जागरूकता पर व्याख्यान दिया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य रोगियों को बुनियादी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ किसी भी पुरानी बीमारी को रोकने के लिए नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य जांच कराने के महत्व को बताना था। कॉलेज प्राचार्या डॉ0 संगीता ने निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर के सफल आयोजन पर यू.बी.ए के कोआर्डीनेटर श्री रजेश सचदेवा एवं रेड रिबन कल्लब के इंचार्ज डॉ0 सानिया को बधाई दी। कॉलेज चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों ने अपनी शुभकामनाएं दी।