देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन फिरोजपुर में 29वां वार्षिक मेला और एल्युमनी मीट 2025 मनाया गया
देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन फिरोजपुर में 29वां वार्षिक मेला और एल्युमनी मीट 2025 मनाया गया
फिरोजपुर, 16-2-2025: देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन फिरोजपुर शिक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ का ए़ प्लस ग्रेड वाला कॉलेज है। यह संस्था कॉलेज के चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों की छत्रछाया और काॅलेज प्राचार्या डॉ. संगीता के उद्यमशीलता के प्रयासों से शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों में नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन, फिरोजपुर में 29वां वार्षिक मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसी अवसर पर कॉलेज से स्नातक करने वाली छात्राओं के लिए पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया तांकि पुरानी छात्राएं रंगारंग मेले में अपने पुराने दोस्तों से मिलकर अपने अनुभव साझा करते हुए पुरानी यादें ताजा कर सकें। इस मेले में देव समाज प्रबंधकीय कमेटी फिरोजपुर के सदस्य एडवोकेट श्री अजय बत्ता, संयुक्त सचिव, मैडम डाॅ. सुनीता रंगबुला, सदस्य प्रबंध समिति, मैडम प्रितपाल कौर, कोआर्डीनेटर, देव समाज सीनियर सैकेंडरी स्कूुल फिरोजुर, मैडम राजविंदर कौर, प्राचार्या देव समाज एजुकेशन कॉलेज, फिरोजपुर, अतिथि के रूप में पहुंचें।
मेले में मुख्य अतिथि के रूप में मैडम दिव्यां पी. आई.ए.एस, उप विभागीय मेजिस्ट्रेट विशेष तौर पर पहुंचे। महाविद्यालय की प्रबंधकीय सदस्यो एवं महाविद्यालय प्राचार्या द्वारा मैडम दिव्यां पी. आई.ए.एस, मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मैडम दिव्या पी, ने इस वार्षिक मेले की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन देने के लिए ऐसे मेले बहुत महत्वपूर्ण हैं जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां गर्व से हमारी संस्कृति को अपना सकें और अपनी विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ा सकें। इसके साथ मेले में शोभा को और बढ़ाते हुए श्री अशोक बहल, सचिव, रेड क्रांस सोसायटी, श्री विवेक मलहोत्रा, आयकर अधिकारी, फिरोजपुर विशेष तौर पर पहुंचे। काॅलेज प्राचार्या, मैनेजमेंट सदस्यों के साथ अतिथियों को मेले की स्टाॅलो का भ्रमण करवाया।
मेले के दूसरे सत्र में एल्युमनी मीट प्रोग्राम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी-पहचानी अदाकारा एवं पूर्व छात्रा दीप सहगल मेले का रोमांच बढ़ाने के लिए पहुंचे। उनका स्वागत काॅलेज मैनेजमैंट, प्राचार्य डाॅ0 संगीता एवं अन्य अतिथियों द्वारा फुलकारी एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। पूर्व छात्रा दीप सहगल ने छात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके केरियर का प्रारंम्भ देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर से ही आरंम्भ हुआ और जो मुकाम आज पंजाबी इडस्ट्रीज़ में उनका है वह देव समाज काॅलेज की ही देन है।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डाॅ. संगीता ने कहा कि इस अद्भुत मेले के आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को अपनी संस्कृति और विरासत से जोड़ना है। प्राचार्य डाॅ. संगीता ने एल्युमनी मीट प्रोग्राम के दौरान सभी विभूतियों एवं पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस प्रोग्राम के साथ बच्चों के बेबी शो नाम प्रोग्राम का अयोजन भी किया गया। इसमें भाग लेने वाले बच्चों ने अलग-अलग गानों पर अपना प्रदर्शन दिखाया एवं विेजेता बच्चों को प्राचार्या एवं जजमेंट कमेंटी के साथ मिलकर ईनाम दिए गए। इस मेले में मैडम पलविंदर कौर ने आयोजक की भूमिका निभाई। मंच संचालिका की भूमिका मैडम सपना बधवार एवं डाॅ0 गुरप्रत कौर ने निभाई। खाने-पीने से लेकर मेहंदी, खेल, कपड़े, झूले, घोड़सवारी, बेबी शो और पूर्व छात्रों के रैंप शो की सजी दुकानें विशेष आकर्षण रहीं। मेला प्रेमी युवतियां सज-धजकर मेले का लुत्फ उठाने पहुंचीं। इस वार्षिक मेले के कुशल प्रबंधन के लिए प्राचार्या डाॅ. संगीता ने सभी शिक्षण, गैर-शिक्षण, कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों ने अपनी शुभकामनाएं दीं।