Ferozepur News
देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित किया गया एक दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता सेमिनार
देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित किया गया एक दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता सेमिनार
मयंक फ़ाउंडेशन व पुलिस विभाग के वक्ताओं ने दिये रोड सेफ़्टी टिप्स
फ़िरोज़पुर, 13, 2021:
फ़िरोज़पुर के प्रतिष्ठित देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन में प्रिंसिपल डॉक्टर राजविंदर कौर के नेत्रतव में अैन.अैन.अैस. यूनिट द्वारा एक दिवसीय ज़िला स्तरीय रोड सेफ़्टी जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें सचिव रैड क्रास अशोक बहल ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की।
शहर की अग्रणी समाज सेवी संस्था मयंक फ़ाउंडेशन व ट्रैफ़िक पुलिस के सदस्यों ने कॉलेज की छात्राओं को रोड सेफ़्टी के टिप्स दिये ।
मुख्य वक्ताओं डॉ गजल प्रीत अरनेजा , समाज सेवी हरीश मोंगा व ट्रैफ़िक लेक्चरर लखवीर सिंह ने बताया की अनुशासनहीन ट्रैफ़िक से भारत में हर वर्ष सड़क हादसों में हज़ारों लोग अपनी जान गवां देते हैं। सड़क दुर्घटनाओं कमी लाने के उद्येश्य से जनवरी महीने में हर वर्ष राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष इसे महीना भर मनाया जा रहा है। जिसके तहत आम लोगों को यातायात से जुड़े नियमों के बारे में जानकारी दी जाती है।
अंतरराष्ट्रीय सड़क संगठन (आईआरएफ) की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में 12.5 लाख लोगों की प्रति वर्ष सड़क हादसों में मौत होती है। इसमें भारत की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से ज्यादा है।एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 में 4,37,396 सड़क हादसे हुए, जिनमें 1,54,732 लोगों की जान गई और 4,39,262 लोग घायल हुए।
59.6 फीसदी सड़क दुर्घटनाओं का कारण तेज रफ्तार रही, वहीं ओवर स्पीडिंग की वजह से सड़क दुर्घटना में 86,241 लोगों की मौत हुई जबकि 2,71,581 लोग घायल हुए। इन सभी दुर्घटनाओं के पीछे शराब/मादक पदार्थों का इस्तेमाल, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, वाहनों में जरुरत से अधिक भीड़ होना, वैध गति से अधिक तेज़ गाड़ी चलाना और थकान आदि होना ।
मयंक फ़ाउंडेशन के संस्थापक दीपक शर्मा नें बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि मानव जीवन बहुत कीमती है। सड़को पर वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या, तेज रफ़्तार हर वक्त किसी ना किसी के लिए जान का खतरा बनी रहती है । अंधाधुंध वाहन चलानें से सड़क दुर्घटनाओं में बहुत वृद्धि हो रही है । इसको रफ़्तार के रोमांच में जीवन दाँव पर नहीं लगाना चाहिए ।
इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं को मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा हेलमेट भी वितरित किये गये , स्टाफ़ व छात्राओं को ट्रैफ़िक नियमों के पालन करने के लिये शपथ भी दिलायाी गयी।
डॉ गगनदीप कौर , ऐन.ऐस.ऐस के प्रोग्राम अफ़सर डॉ परमवीर सिंह ने सेमिनार को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर मयंक फ़ाउंडेशन के सदस्य डॉ ग़ज़ल प्रीत अरनेजा , हरनाम सिंह , दीपक शर्मा, ऐ .ऐस. आई गुरमेज सिंह , दीपक ग्रोवर, राजीव सेतिया, दीपक नरूला ने विशेष सहयोग दिया।