देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर में फाइन आटर््स विभाग द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर में फाइन आटर््स विभाग द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
फिरोजपुर, 26.2.2021: देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर प्रधानाचार्या डाॅ0 रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व तथा श्री निर्मल सिंह ढिल्लों, चेयरमैन, देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन, की शुभकामनाओं के साथ विभिन्न शैक्षणिक व अकादमिक गतिविधियों में संलग्न है। इसी कड़ी तहत पिछले दिनों फाइन आर्ट्स डिपार्टमैंट की तरफ से राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय था ’आस्पेक्ट्स आॅफ आर्ट्स’।
इस वेबिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर डाॅ0 गुरचरण सिंह, अस्सिटेंट प्रोफेसर व डायरेक्टर, धरोहर म्युजियम, डिपार्टमैंट आॅफ फाइन आटर््स कुरूक्षेत्र युनिवर्सिटी डाॅ0 शैलेन्दर कुमार, अस्सिटेेंट प्रोफेसर, डिपार्टमैंट आॅफ फाइन आटर््स, एच.एम.वी. काॅलेज, जालंधर, डाॅ0 रविन्दर ंिसंह, अस्सिटेंट प्रोफेसर, डिपार्टमैंट आॅफ फाइन आटर््स कुरूक्षेत्र युनिवर्सिटी तथा आर्टिस्ट् कुलदीप सिंह, एस.के.ठाकुर आर्ट गेलरी, अमृतसर उपस्थित हुए। अपने व्यक्तवय में डाॅ0 गुरचरण सिंह ने 20वीं शताब्दी तक के आधुनिक भारतीय कला के इतिहास पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए भारतीय चित्रकारी व कला क्षेत्र में आए विभिन्न परिवर्तनों तथा विकास पर प्रकाश डाला। इसी प्रकार डाॅ0 शैलेन्दर कुमार ने अपने वक्तव्य में क्रियेटिव लेंडस्केप, डाॅ0 रविन्दर सिंह ने भारतीय कला में कथा दृष्टिकोण तथा आर्टि्स्ट कुलदीप सिंह ने चित्र प्रदर्शन पर भरपूर जानकारी व ज्ञान छात्राओं को दिया।
इस अवसर पर काॅलेज प्रधानाचार्या डाॅ0 रमनीता शारदा ने फाइन आर्ट्स विभाग के सभी शिक्षकों को वेबिनार के सफल आयोजन पर बधाई दी। उल्लेखनीय हैं कि इस राष्ट्रीय वेबिनार में मध्यस्त एवं समन्वयक की भूमिका फाइन आटर््स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 संदीप सिंह ने निभाई।