Ferozepur News

देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर में ‘टेकनोलाॅजी एंड अंडवांसमेंट होरटीकल्चर’ विषय पर करवाया अंतरराष्ट्रीय वेबिनार

देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर में 'टेकनोलाॅजी एंड अंडवांसमेंट होरटीकल्चर’ विषय पर करवाया अंतरराष्ट्रीय वेबिनार

देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर में ‘टेकनोलाॅजी एंड अंडवांसमेंट होरटीकल्चर’ विषय पर करवाया अंतरराष्ट्रीय वेबिनार

 

फिरोजपुर , 25.9.2023: देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर में टेकनोलाॅजी एंड अंडवांसमेंट होरटीकल्चर’ विषय पर करवाया अंतरराष्ट्रीय वेबिनार देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ का ए प्लस ग्रेड प्राप्त काॅलेज लगातार चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों एवं डाॅ0 संगीता कार्यकारी प्राचार्या के उचित मार्गदर्शन में तरक्की की राह पर निरंतर अग्रसर है। इसी कडी के अंतर्गत काॅलेज के स्नातकोत्तर वनस्पति विभाग द्वारा पिछलों दिनों टेकनोलाॅजी एंड अंडवांसमेंट होरटीकल्चर’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार करवाया गया। जिसमें डाॅ0 गगनदीप जैन, लैकचरार, लिनकोलीन यूनिवर्सिटी करिसचरच, न्यूजीलेंड ने विषय विशेषज्ञ के रूप में पहुचें। डाॅ0 संगीता ने विषय विशेषज्ञ का वेबिनार पर आॅनलाइन आने पर आभार प्रक्ट करते हुआ उनका स्वागत किया। डाॅ0 गगनदीप ने विभिन्न फसलों के मूल से लेकर अबतक जानकारी उपलब्ध करवाई। डाॅ0 जैन ने प्लांट बरीडिंग, वेक्टीकल फारमिंग व सटीक खेती जैसे विषयों पर भी विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने ने बताया कि कैसे हाइड्रोफानिक्स जैसी विधि के द्वारा हम कुछी सब्ज़ी फल सारा साल उगा सकते है और वो भी पानी की कम लागत में । बागबानी का निर्यात मूल्य का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि भारत न्यूजीलेंड के मुकाबले लगभग आधा एक्सपोरटकर रहा है। विभिन्न तकनीकों का इस्तेमाल करके इस पद्धति को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। अन्त में छात्राओं ने वेबिनार में अपने-अपने प्रश्नों के उत्तर भी लिये। डाॅ0 संगीता, प्राचार्या ने प्रोग्राम के सफल आयोजन पर विभाग के प्रमुख डाॅ0 मनीष कुमार एवं विभाग के अन्य शिक्षकों को बधाई दी। चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों ने अपनी शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button