देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के काॅस्मोटोलोजी विभाग द्वारा एक दिवसीय आॅनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन
देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के काॅस्मोटोलोजी विभाग द्वारा एक दिवसीय आॅनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन
फिरोजपुर, 24.5.2021: देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर शहर प्रधानाचार्या डॉ रमनीता शारदा के कुशल दिशा निर्देशन अधीन विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में संलग्न है। इसी कड़ी तहत पिछले दिनों कॉलेज के कॉस्मेटोलॉजी एंड हेल्थ केयर डिपार्टमेंट के द्वारा लाइफ स्किल पर आधारित ऑनलाइन प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री अमितेश मरवाह, स्टेट यूथ कोआर्डिनेटर पंजाब, उपस्थित हुए उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि साँस से जुड़ी हुई प्रक्रियाओं के जरिये कैसे हम अपने फेफड़ों को स्वस्थ रख सकते हैं और जीवन के हर स्तर पर मजबूत बन सकते है। उन्होंने योग तथा मैडिटेशन के द्वारा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने संबंधी ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही डॉक्टर विकास गौतम ने भी इस कार्यक्रम में योगिक शवास, नाड़ी शोधन, प्रणायाम, भ्रामरी आदि तकनीकों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक समझाया ।
इस कार्यक्रम में मैडम कनिका सचदेवा ने समन्वयक तथा मैडम सिमरप्रीत कौर ने सहायक समन्वयक की भूमिका तथा मध्यस्थ की भूमिका छात्रा ज्योति धीमान ने निभाई। इस मौके कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ रमनीता शारदा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कॉस्मेटोलॉजी एंड हेल्थ केयर डिपार्टमेंट के अध्यक्षा मैडम कनिका सचदेवा तथा विभाग के अन्य शिक्षकों को मुबारकबाद दी। श्री निर्मल सिंह ढिल्लों चेयरमैन देव समाज कालेज फाॅर वुमेन , ने इस अवसर पर विभाग को अपनी शुभकामनाएं दी