Ferozepur News

देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के काॅस्मोटोलाॅजी डिपार्टमैंट द्वारा एक दिवसीय आॅनलाइन संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन

देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के काॅस्मोटोलाॅजी डिपार्टमैंट द्वारा एक दिवसीय आॅनलाइन संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन

देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के काॅस्मोटोलाॅजी डिपार्टमैंट द्वारा एक दिवसीय आॅनलाइन संवर्धन कार्यक्रम
का आयोजन

फिरोजपुर , 10.5.2021: देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर शहर प्रधानाचार्या डाॅ0 रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व में विभिन्न शैक्षणिक व अकादमिक गतिविधियों में संलग्न है। इसी कड़ी तहत हाल ही में काॅलेज के काॅस्मोटोलाजी एण्ड हेल्थ केयर डिपार्टमैंट की तरफ से आॅनलाइन संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विषय था ’हैंड मुदªाज़’ ।

जिसमें वक्ता के रूप में डाॅ0 अमित कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास विभाग, देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर उपस्थित हुए। अपने वक्तव्य में डाॅ0 अमित कुमार ने विभिन्न हस्त मुद्राएं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह मुदªाएं शरीर की शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक ऊर्जा को प्रभावित करती हैं। इन मुद्राओं को करने से रचनात्मकता, स्मृति तथा ज्ञान में सुधार आता हैं और चिन्ता व तनाव से मुक्ति मिलती है। उन्होंने छात्राओं को इन मुद्राओं को प्रतिदिन करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर काॅलेज प्रधानाचार्या डाॅ0 रमनीता शारदा ने इस संवर्धन कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कास्मोटोलाजी एण्ड हेल्थ केयर डिपार्टमैंट की अध्यक्षता मैडम कनिका सचदेवा तथा विभाग के सभी शिक्षकों को मुबारकबाद दी। श्री निर्मल सिंह ढिल्लों, चेयरमैन देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button