देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन के काॅमर्स डिपार्टमैंट की तरफ से ’काॅमफेस्टा’ प्रतियोगिता का आयोजन
देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन के काॅमर्स डिपार्टमैंट की तरफ से ’काॅमफेस्टा’ प्रतियोगिता का आयोजन
फिरोजपुर , 5.5.2021: देव समाज कालेज फाॅर वुमेन फिरोजपुर प्रधानाचार्य डॉ रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व में विभिन्न गतिविधियों में संलग्न है। इसी कड़ी तहत पिछले दिनों कॉलेज के कॉमर्स डिपार्टमेंट की तरफ से राष्ट्रीय स्तर की इंटर स्कूल तथा इंटर कॉलेज ’काॅमफेस्टा’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मोक इंटरव्यू, ब्राउशर डिजाइनिंग एंड एड मेड शो, कारपोरेट रोडीज, कारपोरेट डैलेमा इत्यादि प्रतियोगिताएं करवाईं गईं। जिसमें देश और राज्य के विभिन्न हिस्सों से 61 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इन प्रतियोगिताओं के परिणाम विभाग के शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए। जिसमें कारपोरेट रोड़ीज प्रतियोगिता में देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर की छात्राएं हरमन और तानिया ने क्रमवार प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ब्राउशर डिजाइनिंग मुकाबले में देव समाज कॉलेज फॉर फिरोजपुर की छात्राएं पलक, अनन्या और गुरसिमरन ने क्रमवार प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कारपोरेट डालिमा प्रतियोगिता में देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर की छात्राएं तानिया, अनन्या तथा सिमरन ने क्रमवार प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया । ऐडमेड मुकाबले में देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन फिरोजपुर की छात्रा अनन्या तथा नेंसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मोक इंटरव्यू प्रतियोगिता में देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन फिरोजपुर की अरशदीप ने प्रथम स्थान हासिल किया और प्रिया, इंस्टिटयूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी तथा वोकेशनल ऐजुकेशन, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने दूसरा स्थान, छात्रा हरमन, देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन ने तथा लिनी थॉमस, भोपाल स्कूल आॅफ सोशल साइंसस, मध्य प्रदेश ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इस मौके काॅलेज प्रधानाचार्य डॉ0 रमनीता शारदा ने कहा कि कोरोना महामारी काल के दौरान शैक्षणिक क्षेत्र चुनौतियों का सामना कर रहा है ऐसे समय में विद्यार्थियों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रति उत्साह भरने के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। साथ ही उन्होंने काॅमफेस्टा प्रतियोगिता के सभी विजेता छात्रों को मुबारकबाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और काॅमरस विभाग के विभागाध्यक्षा मैडम लीना कक्कड़ तथा विभाग के सभी शिक्षकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी। श्री निर्मल सिंह ढिल्लों कॉलेज में विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को इस मौके अपनी शुभकामनाएं दी।