Ferozepur News

देव समाज कालेज में नारीवाद विषय पर अंतर्राष्ट्रीय विचार गोष्ठी आयोजित

देव समाज कालेज में नारीवाद विषय पर अंतर्राष्ट्रीय विचार गोष्ठी आयोजित
बोली छात्राऐं आर्थिक स्वतंत्रता लड़कियों के व्यक्तित्व व शक्तिकरण को कर सकती है सार्थक
यू.के की छात्राओं ने कहा समाज को लड़कियों को देना चाहिए सम्मान

????????????????????????????????????

Ferozepur July 26, 2017 (Harish Monga):
देव समाज कालेज फॉर वूमैन में फिलास्फी विभाग की ओर से पंजाब विश्वविद्यालय के डिपार्टमैंट आफ वूमैन स्टर्डीस के सहयोग से कालेज प्रांगण में रीथिंकिंग जैड इन यू.के, पंजाब सोशल स्टर्डी यू.के व पंजाब के समाज में नारीवाद विषय पर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विचार गोष्ठी का आयोजन फिलास्फी के इंचार्ज डा.अंबुज शर्मा एवं कालेज की प्रिंसीपल डा.मधु पराशर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें पंजाब विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन, वूमैन स्टडीस डा.आमीर सुलताना, प्रो.राजेश व सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया।
विचार गोष्ठी के प्रथम सैशन में प्रिंसीपल डा.मधु पराशर ने सभी छात्रों का स्वागत करते हुए नारीवाद को समाज में उताथ में नींव करार देते हुए भारत में नारी शिक्षा को लेकर प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह विचार गोष्ठी भारत व यू,के के रिश्तों को मजबूत बनाने में अह्म कोशिश है। इसके दूसरे चरन में देव समाज की छात्रा ईबादत, मनीशा, कविता, जसकरण, सोनाली, मनदीप, शिवानी, मनप्रीत, विद्या ने पंजाब के समाज में लड़कियों की शिक्षा व उसके विकास, सफलता व चनौतीयों संबंधी अपने विचार रखे और कहा कि आर्थिक स्वतंत्रा लड़कियों के व्यक्तित्व व शक्तिकरण को सार्थक कर सकती है और शिक्षा उसकी नींव है। इस दौरान यू.के से छात्रा जैनीफर, फलोरैंस, नताशा, नफीस, नैटली, सफीना, हन्ना, मिला ने अपने जीवन से जुड़े अनुभव व नारी के विचारों से जुड़े सवालों को सभी के सामने रखा और कहा कि वह अपने आप को अपनी पहचान को सम्मान देती है और समाज को भी उन्हें सम्मान देना चाहिए है। जिसमें शिक्षा, कानून अह्म भूमिका अदा करते है। इस दौरान कालेज की छात्राओं और प्रिंसीपल डा.मधु पराशर ने उनके समक्ष कई अह्म सवाल रखे, जिनका उन्होंने बहुत ही अच्छे ढंग से जबाव दिया। अंत में विभाग के प्रभारी डा.अंबुज शर्म ने सभी का धन्यावाद किया और कहा कि इस प्रकार की विचार गोष्ठीयों से छात्राओं को जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है और देव समाज कालेज छात्राओं के ज्ञान को बढ़ाने के लिए हमेशा इस प्रकार के कद्म उठाता रहता है। जिसके बाद कालेज प्रबंधकों ने विचार गोष्ठी में हिस्सा लेने वाले सभी गणमांय को सम्मान चिंह देकर सम्मानित किया। मालूम हो कि इस विचार गोष्ठी के पश्चात यू.के की छात्राओं ने हुसैनीवाला बार्डर में रीट्रीट सैरेमनी देखी और देश के महान शहीदों को याद किया। इसके अलावा उन्होंने गांव कमगर में संजीव शर्मा के घर का दौरा कर ग्रामीण जिंदगी को नजदीक से जानने की कोशिश की।

Related Articles

Back to top button