देव समाज कालेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के बी.वाॅक न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स डिपार्टमेंट की छात्राओं ने पोस्ट गे्रजुऐट परीक्षा में प्राप्त किए उच्च स्थान
देव समाज कालेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के बी.वाॅक न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स डिपार्टमेंट की छात्राओं ने पोस्ट गे्रजुऐट परीक्षा में प्राप्त किए उच्च स्थान
फिरोजपुर, 6.7.2021: देव समाज कालेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर प्रधानाचार्या डॉ रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व में तरक्की की राह पर निरंतर अग्रसर है। कालेज शैक्षणिक क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है। सफलता की इसी कड़ी को बरकरार रखते हुए काॅलेज के बी.वाॅक न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स डिपार्टमेंट की छात्राओं ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित पांचवें सेमेस्टर की स्नातकोत्तर परीक्षा में 92% से अधिक परिणाम प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की है। उक्त परिणाम में सभी छात्र उच्चतम अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। विभाग की छात्रा हरजिंदर कौर ने परीक्षा में 461/500 (92.2%) उच्चतम अंकों के साथ काॅलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार छात्रा बलजीत कौर ने 435/500 (87%) के साथ दूसरा स्थान, छात्रा हरजीत कौर ने 428/500 (85%) अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान, हासिल किया है।
इस खुशी के मौके पर कॉलेज प्रधानाचार्या डॉ रमनीता शारदा ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इसके साथ ही उन्होंने न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स डिपार्टमेंट के सभी शिक्षकों को मुबारकबाद दी।
श्री निर्मल सिंह ढिल्लों चेयरमैन, देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन , ने इस अवसर पर विभाग को अपनी शुभकामनाएं दी।