देव समाज कालेज फाॅर वूमेन के छात्राओं ने पंजाब विश्वविधालयए की रथम सेमेस्टर की एम एस सी थेमेटिक्सपरीक्षा में 100% परिणाम प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की
देव समाज कालेज फाॅर वूमेन के छात्राओं ने पंजाब विश्वविधालयए की रथम सेमेस्टर की एम एस सी थेमेटिक्सपरीक्षा में 100% परिणाम प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की
फिरोजपुर,24.6.2021:देव समाज कालेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर प्रधानाचार्या डॉ रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व में तरक्की की राह पर निरंतर , अग्रसर है। कालेज शैक्षणिक क्षेत्र में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। सफलता की इसी कड़ी को बरकरार रखते हुए काॅलेज है। उक्त परिणाम में सभी छात्र उच्चतम अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। विभाग की एमण्एसण्सी की छात्रा डेजी सेतिया ने परीक्षा में 492/500 ,98.4% उच्चतम अंकों के साथ काॅलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार छात्रा करमजीत कौरए शायना तथा निकिता ने 491/500 ;98.2% के साथ दूसरा स्थानए छात्रा आरजू ने 489/500 ;97.8% अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान और रेनु बाला ने 488/500;97.6% अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान हासिल किया है।
इस खुशी के मौके पर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ रमनीत शारदा ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इसके साथ ही उन्होंने मेथेमेटिक्स डिपार्टमेन्ट के सभी शिक्षकों को मुबारकबाद दी।
श्री निर्मल सिंह ढिल्लों चेयरमैनए देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन ए ने इस अवसर पर विभाग को अपनी शुभकामनाएं