देव समाज कालेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर में ष्रिफ्लेक्सोलॉजी थेरेपी ष्विषय पर आनॅलाइन वर्कशाप का आयोजन
देव समाज कालेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर में ष्रिफ्लेक्सोलॉजी थेरेपी ष्विषय पर आनॅलाइन वर्कशाप का आयोजन
फिरोजपुर, 16.6.2021: देव समाज कॉलेज फ़ाॅर वूमेन फिरोजपुर प्रधानाचार्या डॉ रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व में विभिन्न अकादमिक गतिविधियों के साथ साथ स्वास्थ्य तथा शारीरिक तंदुरुस्ती संबंधी कॉलेज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत कालेज में दिनांक 15 जून को ष्रिफ्लेक्सोलॉजी थेरेपी ष्विषय के अंतर्गत एक ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया । इस थेरेपी जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ उमेश आर्यए डीन एंड चेयरपर्सनए डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजीए फैकल्टी ऑफ मीडिया स्टडीज ए गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजीए हिसार हुए उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि रिफक्सोलॉजी थेरेपी एक वैकल्पिक चिकित्सा है जिसमें अंगूठी एअंगुली और हस्त तकनीक द्वारा हाथ और पैर पर दबाव डाला जाता है इस दबाव के माध्यम से रिफ्लेक्सोलॉजी तनाव को कम करता है। परिसंचरण में सुधार लाता है तथा शरीर के संबंधित क्षेत्रों के प्राकृतिक कार्य को बढ़ावा देने में मदद करता है।
डॉ आर्य ने कहा कि इस थेरेपी के माध्यम से तनाव और अवसादए गर्दनए कंधों का दर्दएब्लड प्रेशर एडायबिटीज आंखों की रोशनी एअनिद्रा इत्यादि समस्याओं से राहत मिलती है तथा शरीर में तंदुरुस्ती आती है और हमारा शरीर ऊर्जावान हो जाता है । उल्लेखनीय है कि इस वर्कशॉप में मध्यस्थ की भूमिका डॉ अमित कुमार सिंहए डीन अकादमिकए ने निभाई तथा इस वर्कशॉप में कॉलेज के सभी शिक्षकों ने सक्रिय हिस्सा लिया।
इस मौके कॉलेज प्रधानाचार्य रमनीता शारदा ने कहा के करोना काल में लगातार आनॅलाइन शिक्षण के कारण तनाव व शारीरिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं पैदा हुई है जिनसे राहत पाने के लिए रिफ्लेक्सोलॉजी थेरेपी बहुत सहायक सिद्ध होगी। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य वक्ता डॉ उमेश आर्य तथा कॉलेज के सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया। श्री निर्मल सिंह ढिल्लों चेयरमैन, समाज कॉलेज फॉर वूमेन, ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी।