Ferozepur News

देव समाज कालेज की छात्राओं ने एम.एस.सी गणित द्वितीय स्मैस्टर में किया शानदार प्रदर्शन

फिरोजपुर
——-
रमेश कश्यप
सीमावर्ती क्षेत्र में स्थापित स्थानीय देव समाज कालेज फॉर वूमैन की छात्राओं ने एक बार फिर से कालेज प्रिंसीपल डा.मधु पराशर के नेतृत्व में पंजाब विश्वाविद्यालय चंडीगढ़ की तरफ से ली गई एम.एस.सी गणित स्मैस्टर द्वितीय की परीक्षा में शानदार प्रदर्श करके कालेज और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। जानकारी अनुसार कालेज की छात्रा अर्पणप्रीत कौर ने एम.एस.सी गणित स्मैस्टर द्वितीय की परीक्षा में 92.20 फीसदी अंक लेकर पंजाब विश्वाविद्यालय में पांचवा और कालेज में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि कालेज की छात्रा सुमनदीुप कौर ने 91.40 फीसदी अंक लेकर पंजाब विश्वाविद्यालय में आठवां और कालेज में दूसरा स्थान और छात्रा नीशा ने 90.60 फीसदी अंक लेकर पंजाब विश्वाविद्यालय में 10वां और कालेज में तीसरा स्थान हासिल किया है। जबकि छात्रा नवजोत कौर ने 89.2 फीसदी अंक लेकर कालेज में चौथा और छात्रा शिवाी ने 89 फीसदी अंक लेकर कालेज में पांचवा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा कालेज की सभी छात्राओं ने उक्त परीक्षा में 80 फीसदी से ऊपर अंक हासिल करके कालेज का नाम रोशन किया है। कालेज की छात्राओं की सफलता पर कालेज प्रिंसीपल डा.मधु पराशर ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि कालेज की छात्राओं ने पंजाब विश्वाविद्यालय में उच्च स्थान हासिल किए है। इस मौके पर कालेज की छात्राओं को कालेज की डिवैल्पमैंट डीन प्रतीक पराशर ने भी बधाई दी और उन्हें आगे भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। मालूम हो कि कालेज की छात्राओं को गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो.निशान जुनेजा, प्रो.एस.एस संधू, प्रो.संजय गुप्ता, प्रो.शिल्पा नंदा और प्रो.पूनम इत्यादि ने कड़ी मेहनत करवाई है, जिसके चलते छात्राऐं उक्त मुकाम हासिल करने में कामयाब हुई। कालेज की छात्राओं के उच्च स्थान हासिल करने पर उन्हें फिलॉस्फी विभाग के इंचार्ज डा.अंबुज शर्मा, अंग्रेजी विभाग से प्रो.शिव सेठी, प्रो.निखील, प्रो.शिव व कंप्यूटर विभाग से विजय कुमार ने बधाई दी। 
 

Related Articles

Back to top button