देव समाज कालेज की छात्राओं ने ब्लाईंड होम के लोगों के साथ मनाया रक्षा बंधन का त्यौहार
Ferozepur, August 8, 2017 : सीमावर्ती क्षेत्र में स्थापित देव समाज कालेज फॉर वूमैन फिरोजपुर शहर प्रिंसीपल मैडम डा.मधु पराशर के नेतृत्व में जहां शिक्षा के शिखर की ऊंचाईयों को छू रहा है, वहीं इस कालेज की छात्राऐं समाज सेवा में भी अपना योगदान बढ़-चढक़र दे रही है और विशेष जरुरतों वाले लोगों के साथ विभिन्न प्रकार के त्यौहार को मनाना अपना फर्ज समझती है। इसी कड़ी तहत कालेज की प्रिंसीपल मैडम डा.मधु पराशर की अध्यक्षता में कालेज के कैमिस्ट्री विभाग, फिजिक्स विभाग तथा बॉटनी विभाग की ओर से ब्लाईंड होम में जाकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया गया। जानकारी अनुसार इस त्यौहार को कालेज के उक्त विभागों की तरफ से ब्लाईंड होम में रहते लोगों के साथ उन्हें राखी बांधकर तथा खाने-पीने और जरुरत की वस्तुऐं देकर मनाया। इस मौके पर छात्राओं के साथ कैमिस्ट्री विभाग की श्रीमति सुनीता खन्ना, फिजिक्स विभाग की श्रीमति सतिन्द्र सेठी, श्रीमति सोनिया, मैडम प्रभदीप, बॉटनी विभाग के डा.गीतांजली, डा.हरमीत, मैडम हरदीप इत्यादि शिक्षक मौजूद थी। इस संबंध में कालेज के डिवैल्पमैंट डीन प्रतीक पराशर ने कहा कि हमारा कालेज ऐसी कल्याणकारी गतिविधियों के लिए हमेशा तैयार रहता है। इस मौके पर अन्य के अलावा कालेज के फिलॉस्फी विभाग के इंचार्ज डा.अंबुज शर्मा, अंग्रेजी विभाग के प्रो.शिव सेठी, प्रो.निखिल, कंप्यूटर विभाग के विजय कुमार ने कहा कि कालेज की छात्राऐं व सभी वर्ग इस तरह के कार्यों में बढ़-चढक़र अपना योगदान देते है, तांकि कोई भी वर्ग खुद को समाज से अलग मेहसूस ना करे।