दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा भव्य कलश यात्रा का आयोजन
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा अंतर्दृष्टि प्रकल्प (नेत्रहीन एवं विकलांग वर्ग हेतु मुहिम) के अंतर्गत आयोजित श्री राम कथा के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
स्वामी शशिशेखरानंद जी ने बताया कि कलश यात्रा राम बाग़ से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए श्री शीतला माता मंदिर पहुंची जिसमें पांच सौ एक महिलाओं ने अपने शीश पर कलश उठाकर इसमें भाग लिया। मार्ग में शहर वासियों ने बड़ी संख्या में ठन्डे पानी, जल जीरा मिठाइयों एवं फल के स्टॉल लगाये एवं पुष्प वर्षा की।
कलश यात्रा में हरीश गोयल, विजय गर्ग, कैलाश शर्मा ने पूजन किया एवं हरीश गोयल जी ने धर्मपत्नी सहित श्री राम चरित मानस ग्रन्थ को शीश पर उठाकर कलश यात्रा में मुख्य यजमान की सेवा को कर प्रभु आशीष को प्राप्त किया।
कलश यात्रा में अनिरुद्ध गुप्ता ने नारियल फ़ोड़कर एवं रिबन खोलकर कलश यात्रा को रवाना किया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।