Ferozepur News

दिल्‍ली–अम्‍बाला सेक्‍शन पर ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण रेलगाडियॉं रदद्

दिल्‍ली–अम्‍बाला सेक्‍शन पर ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण रेलगाडियॉं रदद्/आंशिंक रूप से रदद्/मार्ग परिवर्तन/रेलगाडि़यों को मार्ग में रोककर चलाना/समय पुर्ननिर्धारित

8.4.2022:
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है दिल्‍ली-अम्‍बाला सेक्‍शन के बादली-होलम्‍बी कलां तथा सोनीपत-सांदल कलां स्‍टेशनों के बीच पुल पर आर.सी.सी. बॉक्‍स लगाने के कार्य हेतु दिनॉंक 10.04.2022 को चार-चार घंटे के ट्रैफिक ब्‍लॉक लिए जायेंगे । परिणामस्‍वरूप निम्‍नलिखित रेलगाडियॉं निम्‍नानुसार अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी:-
रेलगाडि़यां निरस्‍त
दिनांक 10.04.2022 को चलने वाली 04449 नई दिल्‍ली—कुरूक्षेत्र स्‍पेशल तथा 04452 कुरूक्षेत्र-दिल्‍ली जं0 स्‍पेशल रेलगाडियॉं रदद् रहेंगी ।
दिनांक 10.04.2022 को चलने वाली 12460/12459 अमृतसर-नई दिल्‍ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी ।
आंशिक रूप से निरस्‍त रेलगाडि़यां
दिनॉंक 10.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14508 फाजिल्‍का-दिल्‍ली जं0 एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा अम्‍बाला पर समाप्‍त करेगी । परिणामस्‍वरूप दिनॉंक 10.04.2022 को चलने वाली 14507 दिल्‍ली जं0-फाजिल्‍का एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा अम्‍बाला से प्रारम्‍भ करेगी । रेलगाड़ी संख्‍या 14507/14508 दिल्‍ली जं0 तथा अम्‍बाला के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी ।
रेलगाडि़यों का मार्ग परिवर्तन
दिनांक 10.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता अम्‍बाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा होकर चलाया जायेगा ।
दिनांक 09.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्‍सप्रेस तथा 12715 नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता नई दिल्‍ली-दिल्‍ली जं0-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्‍बाला होकर चलाया जायेगा ।
दिनांक 09.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली और 22125 नागपुर-अमृतसर एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता नई दिल्‍ली-शकूरबस्‍ती-रोहतक-जाखल-धुरी-लुधियाना होकर चलाया जायेगा ।
रेलगाडि़यों का समय पुर्ननिर्धारित
दिनांक 10.04.2022 चलने वाली 12046 चंडीगढ-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 90 मिनट की देरी से प्रस्‍थान करेगी ।
दिनांक 10.04.2022 चलने वाली 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्‍सप्रेस अपने निर्धरित समय से 60 मिनट की देरी से प्रस्‍थान करेगी ।
दिनांक 10.04.2022 चलने वाली 12057 नई दिल्‍ली-ऊँना जन शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपने निर्धरित समय से 70 मिनट की देरी से प्रस्‍थान करेगी ।
रेलगाडि़यों को मार्ग में रोक कर चलाना
दिनांक 09.04.2022 चलने वाली 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्‍सप्रेस को मार्ग में 65 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।
दिनांक 10.04.2022 चलने वाली 22430 पठानकोट-दिल्‍ली जं0 एक्‍सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।
दिनांक 10.04.2022 चलने वाली 12752 जम्‍मूतवी-नांदेड एक्‍सप्रेस को मार्ग में 25 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।
———
(दीपक कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button