दिगम्बर जैन समाज द्वारा संचालित भगवान महावीर जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में वार्षिक पारितोषिक समारोह
दिगम्बर जैन समाज द्वारा संचालित भगवान महावीर जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में वार्षिक पारितोषिक समारोह
Ferozepur, December 1,2015 :Harish Monga:
दिगम्बर जैन समाज द्वारा संचालित भगवान महावीर जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया। चैयरमेन सुरेश जैन के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में रैडक्रास सैक्रेटरी अशाेक बहल ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया। दीप प्रवज्जलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और विद्यार्थियों द्वारा णमोकार मंत्र व अतिथि स्वागतम गीत पेश किया। जिसके बाद नन्नेे-मुन्ने बच्चों के नृत्य, हांस्य कार्यक्रम, गिद्दा, भांगडा ने सभी का समां बांधा।
चैयरमेन सुरेश ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और कहा कि स्कूल को लाला गंगा राम ने 1945 में 7 कन्याओ के माध्यम से आरम्भ किया था और जो पौधा उन्होनें लगाया था आज व वृक्ष का रूप धारण कर चुका है। अशोक बहल ने स्कूल विद्यार्थियों और पदाधिकारियों को बधाई का पात्र बताते हुए कहा कि विद्यार्थी जिस लग्न और मेहनत के साथ बेहतर रिजल्ट दे रहे है वह सराहनीय है। पदाधिकारियों द्वारा अतिथि का सम्मान किया गया। स्कूल प्रशासन द्वारा विभिन्न कक्षाओ में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया तो वहीं दिल्ली निवासी पीएस जैन ने अपनी पत्नी सत्यावती जैन की याद में आवार्ड भी विद्यार्थियों के लिए भेजे। इस अवसर पर मैनेजर डा: विजय जैन, प्रिंसीपल अनिता अग्रवाल, तरूण जैन. डीटीओ अशोक जैन, संजय जैन, ए.सी. चावला, नरेश जैन, अमिता जैन, राकेश जैन, अनिल जैन भी उपस्थित थे।