दास एंड ब्राऊन स्कूल में दसवी और बाहरवी के विद्यार्थियो के लिए ब्लैसिंग सैरेमनी का आयोजन, छात्राओ ने सांझा किए पल
दास एंड ब्राऊन स्कूल में दसवी और बाहरवी के विद्यार्थियो के लिए ब्लैसिंग सैरेमनी का आयोजन, छात्राओ ने सांझा किए पल
फिरोजपुर, 11 फरवरी, 2024: दसवीं और बाहरवी के विद्यार्थियो को बोर्ड परीक्षाओ हेतू आर्शीवाद देने के उद्देश्य से दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में ब्लैसिंग सैरेमनी का आयोजन किया गया, इस दौरान स्कूल प्रांगण में हवन यज्ञ भी हुआ, जिसमें अध्यापको सहित विद्यार्थियो ने सामूहिक रूप से आहूति दी। प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने सभी विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में शत फीसदी उपस्थिति, अच्छे सेमेरिटन, सर्वश्रेष्ठ एथलीट, वर्ष के कलाकार, सबसे ज्यादा जिज्ञासु, विज्ञान, मानविकी व वाणिज्य में सर्वश्रेष्ठ विद्वान विद्यार्थियो को सम्मानित भी किया गया। स्कूल प्रशासन द्वारा हैड गर्ल और हैड ब्वॉयज विद्यार्थियो को भी सम्मानित किया। प्रिंसिपल राजेश चंदेल ने कहा कि विद्यार्थी के जीवन में स्कूल जीवन का विशेष महत्तव होता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में रहकर ही बच्चा संस्कारो से लेकर भौतिक शिक्षा प्राप्त करता है।
हैड गर्ल ब्राऊनियन इबादत कौर संधू ने स्कूल में बिताए पलो को सांझा किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में जिस तरह से उन्हें पढ़ाया गया और जो सुविधाए प्रदान की गई उसे जीवन में हर मौड़ पर याद रखेंगे। विद्यार्थियो ने मिलकर गीत सुनाए और नृत्य भी किया।
वीपी सीनियर सैकेंडरी निशू अग्रवाल ने विद्यार्थियो को आगामी परीक्षाओ की तैयारी हेतू मूलमंत्र देने के अलावा उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में चाहे किसी भी बुलंदी को हासिल करे ले, लेकिन उसकी जड़ेे स्कूल से जुड़ी रहती है।