दास एंड ब्राऊन व्लर्ड स्कूल में प्रधारे ब्रिटेन आर्मी के अधिकारी
फिरोज़पुर, 14.09.201 : देश के सर्वश्रेष्ठ स्कूलज़ की सूची में अपना नाम दर्ज करवा चुके दास एंड ब्राऊन व्लर्ड स्कूल परिसर में गत दिवस विषेष रूप से ब्रिटिश आर्मी से संबंधित अधिकारी पहुंचे। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती संगीता माटू तथा स्टाफ के अन्य सदस्यों ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। ब्रिटिश आर्मी अधिकारियों ब्रिगेडियर टिमोथी जॉन सील, लैफ्टीनैंट कर्नल विलियम डेविड ब्लैकी, मेजर डौना लॉज, कैप्टन जोहन बरनार्ड, कैप्टन डेविड माइक्ल ल्यूक, कैप्टन दलजिन्द्र सिंह विरदी, डब्लयू. ओ. 1 अशोक कुमार चौहान, एल सी पी एल हरप्रीत कौर, एल सी पी एल रणवीर सिंह,पी टी ई हर्शल सिंह ने स्कूल की 3डी लैब, क्लास रूम्स, फोनिक्स लैब, टैक्निकल रिचर्स सैंटर तथा रोबटिक्स लैब आदि का विजिट किया। स्कूल में दी जा रही विश्व स्तरीय सुविधाओं को देख कर ंिब्रटिश सैन्य अधिकारी भी अचंभित रह गए। उन्होनें स्कूल प्रबंधन की भरपूर सराहना की। इस अवसर पर ब्रिगेडियर टिमोथी जॉन सील ने कहा कि जिस तरह की विश्व स्तरीय सुविधाएं सीमावर्ती क्षेत्र पर स्थित दास एंड ब्राऊन व्लर्ड स्कूल में दी जा रही है, उस प्रकार की सुविधाएं यूरोप के प्रसिद्ध स्कूलो में भी नहीं दी जाती।