दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में क्रिसमिस पर समारोह का आयोजन, घरो से सांता क्लॉज बनकर आए विद्यार्थी
दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में क्रिसमिस पर समारोह का आयोजन, घरो से सांता क्लॉज बनकर आए विद्यार्थी
फिरोजपुर, 23 दिसम्बर, 2024: क्रिसमिस के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पूरा माहौल खूबसूरत सजावट, झिलमिलाती रोशनी और उल्लासपूर्ण कैरोल्स की गूंज से सारोबार था। प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने बताया कि कुछ बच्चे अपने घर से सांता क्लॉज बनकर आए और उन्होंने अन्य बच्चो को टॉफिया, चॉकलेट सहित गिफ्ट बांटे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियो ने अपनी नृत्य प्रस्तुतिया, कैरोल गायन व मसीह के जन्म की कहानी को दर्शाते हुए एक नाटक पेश किया और यीशू मसीह के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने बच्चो को करूणा, दया और आशा जैसे शाश्वत मूल्यों को भी सीखाया गया।
डा. सैलिन ने विद्यार्थियो को यीशू मसीह के जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में 25 दिसम्बर को क्रिसमिस के रूप में मनाया जाता है और यीशू मसीह का जन्म मानवता की भलाई के लिए हुआ था और उनके जन्म पर पूरा संसार जगमगा उठा था।