दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में सुपर किड्स जम्बूरी-2019 में विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन
सुपर किड्स जम्बूरी-2019 में विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन
-प्लेवे, प्राईमरी स्कूलों के 800 से ज्यादा बच्चों ने लिया हिस्सा, झूलों व विभिन्न खेलो में खूब किया मनोरंजन-
-विजेताओं को अतिथियों व जजो ने पुरस्कार भेंट कर हौंसला अफजाई की-
फिरोजपुर, 21 दिसम्बर, 2019
नन्ने-मुन्ने बच्चों को अपनी प्रतिभा उजागर करने के मंत्तव से सीमावर्ती क्षेत्र में विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में सुपर किड्स जम्बूरी-2019 का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न प्लेवे, प्राईमरी स्कूलों के 800 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को मंच पर प्रकट किया। कार्यक्रम में डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स की डॉयरैक्टर कांता गुप्ता ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जिन्होंने दीप प्रवज्जलन कर कार्यक्रम को आरम्भ करवाया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल रानी पौदार ने की।
वीपी आप्रेशन डा: सैलिन ने बताया कि चार श्रेणियों में करवाएं गए इस कार्यक्रम में 2 से 3 वर्ष के बच्चों का टिन्नी-विन्नीस ग्रुप, 3 से 4 वर्ष के बच्चों हेतू टोडलर्स ग्रुप, 4 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए टाइनी टोटस व 5 से 6 आयु वर्ग के बच्चों के लिए लिटल वंडर्स ग्रुप बनाएं गए थे, जिनके मध्य मदर गूस इंगलिश राइम्स कम्पीटिशन, किडस फैशन फिस्टा, इंटर-प्लेवे डांस डिलाइट, यंग पिकासो आर्ट कम्पीटिशन, मास्टर शैफ कूकिंग सैंस फॉयर प्रतियोगिताएं करवाई गई। बच्चों ने गुब्बारे, कैंडी फ्लोस, लिप स्मैकिंग ट्रीटस, प्ले स्टेशन सहित टॉय ट्रेन, हूपला, बाऊंसिंग कैजल, टॉटू आर्टिस्ट, फोटो बूथ, स्ट्रे टैलिंग सैशन का खूब लुत्फ उठाते हुए मनोरंजन किया।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिताओं में अधृत शर्मा, सुभद्रा, धृति, नेहा, पुष्पित गुप्ता, अमायरा, हीना, सानवी, गुरनूर, एलिना, निकुंज, कीर्ति, जीविका, दृष्टि, परांश, रूहान सहित अन्य बच्चों ने पहले तीन स्थानों पर कब्जा जमाया।
डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डॉयरैक्टर एलीमैंट्री डा: रागिनी गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को मंच पर अपनी प्रतिभा प्रकट करने का अवसर मिलता है और वह जीवन में आगे बढक़र तरक्की के मार्ग पर अग्रसर होंगे। डीसीएम ग्रुप द्वारा दूसरी बार करवाएं सुपर किड्स जम्बूरी का आयोजन हुआ है जिसकी विद्यार्थियों के अभिभावकों, प्लेवे व प्राईमरी स्कूलों के प्र्रबंधकों ने खूब तारीफ की।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुलकित सिंह, सीमा ओबराय, डा: सोनम चावला, संगीता चोपड़ा, डा: पूजा दियोड़ा, डा: वैशाली बागी, सोनिया जयसवाल, ऋचू गर्ग, डा: अंकिता, कनिका सनन, गजल, श्रुति गर्ग, कन्नू प्रिया, डा: श्वेता ने जज की भूमिका अदा की।
इस अवसर पर डिप्टी हैड एकैडमिक्स योगिता पुरी, डिप्टी हैड एलीमैंट्री शहनाज जोहन, रोजलीना सादिक, रूबल अरोड़ा, सुमन मोंगा, सोनिका अग्रवाल, शिखा सेतिया, ऐनी शर्मा, शैली अरोड़ा, ममता शर्मा सहित अन्य अध्यापकगण उपस्थित थे।