Ferozepur News

दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में साईंस फेयर का आयोजन, 300 किशोर वैज्ञानिको ने बनाएं 50 मॉडल्स

दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में साईंस फेयर का आयोजन, 300 किशोर वैज्ञानिको ने बनाएं 50 मॉडल्स
-विद्यार्थियों ने मनोभावो को मॉडल्स के रूप में किया पेश, दिखाई वैज्ञानिक दक्षता-
फिरोजपुर
    दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में शनिवार को साईंस फेयर का आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा दूसरी व तीसरी के 300 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर मॉडल पेश किए। प्रिंसीपल ज्योतिका शफात ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 13 पंजाब बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरोड़ा, जिला साईंस सुपरवाईजर राजेश मेहत्ता, दीपक शर्मा सहित डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरैक्टर श्रीमति कांता गुप्ता विशेष रूप से पहुंचे, जिन्होनें रिबन काटने के बाद दीप प्रवज्जलन किया।  विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक दक्षता दिखाते हुए बेहतरीन साइंस मॉडल्स तैयार किए। विद्यार्थियों ने जल चक्र, सौर ऊर्जा, मैजिकल कैंडल, न्यूटन लॉ, बोलकैनो, प्रेशर, वॉटर डिस्पैंसर जैसे 50 से ज्यादा मॉडल्स तैयार किए। प्रिंसीपल ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन के पीछे बच्चों के मन में साइंस और इनोवेशन के प्रति जागरूकता पैदा करना है, क्योंकि वर्तमान समय वैज्ञानिक युग है। 

Related Articles

Back to top button