Ferozepur News
तीन दिवसीय मयंक शर्मा मैमोरियल पंजाब ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आगाज
पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू, चंडीगढ़ से पहुंचे 425 से ज्यादा खिलाड़ी, दास एंड ब्राऊन स्कूल व एसबीएस इंडोर स्टेडियम में हो रही चैम्पियनशिप
तीन दिवसीय मयंक शर्मा मैमोरियल पंजाब ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आगाज
-पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू, चंडीगढ़ से पहुंचे 425 से ज्यादा खिलाड़ी, दास एंड ब्राऊन स्कूल व एसबीएस इंडोर स्टेडियम में हो रही चैम्पियनशिप –
-बैडमिंटन खिलाड़ी मयंक शर्मा को समर्पित है चैम्पियनशिप, हिस्स लेने के लिए खिलाडिय़ो में दिख रहा खासा उत्साह-
फिरोजपुर, 24 दिसम्बर, 2022
युवाओ को खेलो में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मयंक फाऊंडेशन द्वारा तीन दिवसीय पांचवा मयंक शर्मा मैमोरियल पंजाब ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आगाज दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के राय बहादुर विष्णु भगवान ऑडिटोरियम में आरम्भ हुआ। चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू, चंडीगढ़ से 425 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। यह चैम्पियनशिप 11, 13, 15 व 17 आयु वर्ग के खिलाडिय़ो के मध्य करवाया जा रहा है और इसमें पंजाब व डिस्ट्रिक बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है।
संस्थापक दीपक शर्मा तथा सचिव राकेश कुमार ने बताया कि चैम्पियनशिप के उद्वाटन समारोह में डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ व मयंक फाऊंडेशन के अध्यक्ष डा. अनिरूद्ध गुप्ता, रैडक्रास सचिव अशोक बहल, रैकोजनाइजड व एफिलेटिड स्कूल एसोसिएशन के रविन्द्र शर्मा व सुनीर मोंगा ने ज्योति प्रवज्जलित की और खिलाडिय़ो से मिलकर उनकी हौंसला अफजाई की। डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि सीमावर्ती जिले में इतने बड़े टूर्नामेंट का होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मयंक फाऊंडेशन द्वारा वाकई खिलाडिय़ो को खेलो में प्रोत्साहन के लिए बेहतरीन कार्य किए जा रहे है।
प्रोजैक्ट इंचार्ज अश्विनी शर्मा ने बताया कि दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल तथा शहीद भगत सिंह इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खिलाडिय़ो में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसमें हरियाणा के विख्यात रवि चौहान का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को 11 हजार तथा फस्र्ट रनर-अप टीम को 7100 रूपए का नगद पुरस्कार देने के अलावा ट्राफी व अन्य प्रोत्साहन दिया जाएगा।
मयंक की याद में होता है टूर्नामेंट
यह टूर्नामेंट पिछले पांच वर्ष से बैडमिंटन के युवा खिलाड़ी मयंक शर्मा की याद में करवाया जाता है, जिसकी वर्ष 2017 में सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। मयंक बैडमिंटन का अच्छा खिलाड़ी था और उसकी याद को ताजा रखने तथा उसके जैसे बेहतरीन बैडमिंटन प्लेयर्स तैयार करने के उद्देश्य से मयंक फाऊंडेशन का गठन हुआ और पांच साल से यह टूर्नामेंट करवाया जाता है। फाऊंडेशन द्वारा ना सिर्फ खेलो बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंदो विद्यार्थियो को छात्रव़ृति के अलावा पेंटिंग कार्यक्रम, यातायात नियमो पर भी विशेष कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल डा. राजेश कुमार चंदेड़, डिप्टी प्रिंसिपल चारू यादव, सीनियर वीपी सजल भट्टाचार्य, डा. गजलप्रीत सिंह, विक्रमादित्या शर्मा, राकेश कुमार, हैड स्पोर्टस अजलप्रीत शर्मा, विकास गुंबर, हरिन्द्र भुल्लर, कमल शर्मा, दीपक ग्रोवर, अक्ष कुमार, संदीप सहगल, योगेश हांडा, विपुल नारंग, दीपक मठपाल, जसवंत सिंह सैनी, जतिन्द्र सिंह, एडवोकेट करण पुगल, दीपक नरूला, मनीश मित्तल, चरणजीत सिंह, सुरभि शर्मा, प्रतीक बहल, आसीम अग्रवाल, विवेक बहल, अरूणव वशिष्ट, अक्षिता सहित अन्य उपस्थित थे।