Ferozepur News
डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन स्कल ने किया फिरोजपुर के चिकित्सको का सम्मान
July 3, 2023
0 118 1 minute read
डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन स्कल ने किया फिरोजपुर के चिकित्सको का सम्मान
फिरोजपुर, 1 जुलाई, 2023
राष्ट्रीय डॉक्टर डे के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल द्वारा शहर के डॉक्टरो का सम्मान किया गया। प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने बताया कि स्कूल स्टॉफ द्वारा डॉक्टर्स के क्लीनिक व अस्पताल में जाकर उनके द्वारा मानव जाति के लिए निभाई जा रही नि:स्वार्थ सेवा का आभार व्यकत किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को दूसरा भगवान माना जाता है। स्कूल प्रशासन द्वारा डा. कमल बागी, डा. सौरभ बागी, डा. वैशाली बागी, डा. शील सेठी, डा. सुष्मा सेठी, डा. हर्ष भोला, डा. अरूण भोला, डा. आरिफ, डा. निदा, डा. संधू, डा. विकास अरोड़ा, डा. जसविन्द्र, डा. सतिन्द्र ओबराय, डा. विकास बांसल, डा. नवदीप बांसल, डा. आकाश अग्रवाल, डा. श्वेता अग्रवाल, डा. दीदार सिंह, डा. दीपजोत कौर, डा. नीतिन बजाज, डा. मीनाक्षी बजाज, डा. संदीप असीजा, डा. शीखा असीजा, डा. कमलदीप राय, डा. रीता गाबा, डा. अश्विनी कालिया, डा. ज्योति कालिया, डा. रोहित चावला, डा. सोनम चावला, डा. चरणजीत सिंह, डा. अमन चुघ, डा. श्वेता चुघ, डा. अभिमन्यू दियोड़ा, डा. सर्बजीत दियोड़ा, डा. पियूष गुप्ता, डा. अंकिता गुप्ता, डा. नरेश खन्ना, ड. मनप्रीत, डा. दमनप्रीत, डा. हरबिंदर सिंह, डा. आर.एल तनेजा, डा. सुमित दियोड़ा, डा. पूजा दियोड़ा, डा. प्रवीण ढींगरा, डा. मीनाक्षी ढींगरा, डा. नंदा, डा. मीरा नंदा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वीपी एडमिन डा. सैलिन, एवीपी प्राईमरी सुमन मोंगा, मधु चोपड़ा, रोजलीना, अनीत, एकता वालिया, गुरिन्द्र, रूपाली सहित अन्य उपस्थित थे।
राष्ट्रीय डॉक्टर डे के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल द्वारा शहर के डॉक्टरो का सम्मान किया गया। प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने बताया कि स्कूल स्टॉफ द्वारा डॉक्टर्स के क्लीनिक व अस्पताल में जाकर उनके द्वारा मानव जाति के लिए निभाई जा रही नि:स्वार्थ सेवा का आभार व्यकत किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को दूसरा भगवान माना जाता है। स्कूल प्रशासन द्वारा डा. कमल बागी, डा. सौरभ बागी, डा. वैशाली बागी, डा. शील सेठी, डा. सुष्मा सेठी, डा. हर्ष भोला, डा. अरूण भोला, डा. आरिफ, डा. निदा, डा. संधू, डा. विकास अरोड़ा, डा. जसविन्द्र, डा. सतिन्द्र ओबराय, डा. विकास बांसल, डा. नवदीप बांसल, डा. आकाश अग्रवाल, डा. श्वेता अग्रवाल, डा. दीदार सिंह, डा. दीपजोत कौर, डा. नीतिन बजाज, डा. मीनाक्षी बजाज, डा. संदीप असीजा, डा. शीखा असीजा, डा. कमलदीप राय, डा. रीता गाबा, डा. अश्विनी कालिया, डा. ज्योति कालिया, डा. रोहित चावला, डा. सोनम चावला, डा. चरणजीत सिंह, डा. अमन चुघ, डा. श्वेता चुघ, डा. अभिमन्यू दियोड़ा, डा. सर्बजीत दियोड़ा, डा. पियूष गुप्ता, डा. अंकिता गुप्ता, डा. नरेश खन्ना, ड. मनप्रीत, डा. दमनप्रीत, डा. हरबिंदर सिंह, डा. आर.एल तनेजा, डा. सुमित दियोड़ा, डा. पूजा दियोड़ा, डा. प्रवीण ढींगरा, डा. मीनाक्षी ढींगरा, डा. नंदा, डा. मीरा नंदा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वीपी एडमिन डा. सैलिन, एवीपी प्राईमरी सुमन मोंगा, मधु चोपड़ा, रोजलीना, अनीत, एकता वालिया, गुरिन्द्र, रूपाली सहित अन्य उपस्थित थे।
July 3, 2023
0 118 1 minute read