डी सी मॉडल स्कूल हुआ वार्षिक महोत्सव लिटिल वंडर्स का आयोजन
फिरोज़पुर (28.10.2018): भारत की सभ्यता और संस्कृति को दर्शाते हुए आज डी सी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फिरोज़पुर केंट में कक्षा नर्सरी से कक्षा पहली तक के बच्चों के लिए स्कूल का वार्षिक समारोह “लिटिल वंडर्स “ संपन्न” हुआ जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चो अपनी अदाकरी व नृत्य संयोजन से हजारों की संख्या में आये हुए मेहमानों का मन मोह लिया | इस समारोह की अध्यक्षता श्रीमती श्रुति मोहंती, वाईस प्रेसिडेंट, गोल्डन एरो फेमिली वेलफेयर आर्गेनाइजेशन (GAFWA) ने की | इस कार्यक्रम में उनके अतिरिक्त श्रीमती आरती नायर तथा हजारों की संख्या में इलाके के गणमान्य जनों ने भाग लिया |
इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी कला द्वारा भारत की संस्कृति को पेश किया | बच्चों ने एक तरफ जहाँ सोशल मीडिया और उसके प्रभावों को भी प्रदर्शित किया वहीं दूसरी तरफ सभी को योगा तथा एरोबिक्स के साथ फिट रहने का सन्देश भी दिया| बच्चों ने इस अवसर पर एक नाटक “ये भी एक हिंसा है” का आयोजन भी किया गया जिसे हजारों की संख्या में उपस्थित मेहमानों द्वारा खूब सराहा गया | इसके अलावा नन्हे मुन्ने बच्चों ने पर्यावरण को बचाने तथा विश्व शांति का भी सन्देश दिया|
श्रीमती मोहंती ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा इन नन्हे मुन्ने बच्चों ने जिस तरह से स्टेज पर अपनी कला का पर्दर्शन किया है उसे देख कर तो कोई मंझा हुआ कलाकार भी हैरान हो सकता है | उन्होंने कहा के उन्हें ये जानकार बहुत ख़ुशी हुई है के फिरोज़पुर जैसे सरहदी क्षेत्र बच्चों को न सिर्फ उच्च स्तर की शिक्षा दी जा रही है अपितु उनके चरित्र निर्माण तथा सम्पूर्ण विकास का भी प्रयत्न किया जा रहा है |
श्रीमती राखी ठाकुर प्रिंसिपल ने अपने इस अवसर पर आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की | उन्होंने कहा के इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से छोटे बच्चों में आत्मविश्वास का उदय होता है जो जीवन पर्यंत उनकी सहायता करता है | इस अवसर बच्चों को विभिन्न श्रेणियों में पुरुस्कार भी दिए गये जिनमे गुड स्मार्टइअन, विज्किड्स, शाइनिंग स्टार आदि प्रमुख थी|
इस अवसर पर श्री एल एम् गोयल, डी आर गोयल, दीपक शर्मा, परवीन ढींगरा, चंदर्मोहन हांडा, अभिषेक अरोरा, रंजन शर्मा, राजेश वर्मा, डॉक्टर गुरनाम सिंह, सीनियर वाईस प्रिंसिपल श्री अविनाश सिंह, श्री मनीष बंगा, वाईस प्रिंसिपल (एकडेमिक), श्रीमती रितिका सोनी, श्रीमती अनुराधा शेरावत तथा अन्य मोजूद थे |