Ferozepur News

डी.सी.एम.गु्रप आॅफ स्कूलज़ नें हासिल किया नैषनल एजुकेषन ऐक्सेलेंस अवार्ड 2015 फाॅर बैस्ट चेन आॅफ स्कूलज़

डी.सी.एम.गु्रप आॅफ स्कूलज़ नें हासिल किया नैषनल एजुकेषन ऐक्सेलेंस अवार्ड 2015 फाॅर बैस्ट चेन आॅफ स्कूलज़

Mr Anirudh Gupta CEO DCM Group of Schools receiving the coveted National Education Excellence Award 2015 for  Best Chain of Schools in India from Dr Ram Shanker Katheria Minister of State for Human Resource Deve
Ferozepur, April 26,2015 :भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्वयं मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रामषंकर कथूरिया ने गु्रप सी.ई.ओ. अनिरूद्ध गुप्ता को दिया अवार्ड
हाल ही में जीता था पंजाब के सर्वश्रेष्र्ठ इंटरनैषनल स्कूल गु्रप का अवार्ड
पिछले छः से भी ज्यादा दषकों से भारत के सरहदी क्षेत्र फिरोज़पुर मेें षिक्षा के प्रसार मेें जुटे डी.सी.एम.गु्रप आॅफ स्कूलज़ ने हाल ही में भारत की राजधानी नई दिल्ली में समपन्न हुए एक भव्य समारोह में नैषनल एजुकेषन ऐक्सेलेंस अवार्ड 2015 फाॅर बैस्ट चेन आॅफ स्कूलज़का सम्मान प्राप्त किया। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री राम स्वरूप कथूरिया ने स्वयं अपने हाथों से डी.सी.एम.ग्रुप आॅफ स्कूलज़ के सी.ई.ओ. श्री अनिरूद्ध गुप्ता को यह पुरस्कार प्रदान किया।
यह वर्णनीय है कि अभी कुछ ही दिन पहले भारत की विख्यात मीडिया कंपनी प्राईम टाईम रिसर्च मीडिया कंपनी प्राईवेट लि. नें डी.सी.एम.गु्र्रप आफ स्कूलज़ को प्राईम टाईम ग्लोबल ऐक्सेलेंस अर्वाड इन ऐजुकेषन (बैस्र्ट इंटरनैषनल स्कूल) प्रदान किया था।
इससे पहले मार्च में फिरोज़पुर शहर में स्थित डी.सी.एम.ईंटरनैषनल स्कूल को दिल्ली में ही आयोजित हुए एक समारोह में भारत के सर्वश्रेष्ठ षिक्षण संस्थानों में से एक चुना गया था। वहीं इस बार डी.सी.एम.गु्र्रप आफ स्कूलज़ ने सर्वश्रेष्ठता के नए आयाम लिखते हुए यह अवार्ड प्राप्त किया।
पिछले वर्ष ईंडियन ऐजुकेषन कांग्रेस के दौरान डी.सी.एम.ग्रुप आफ स्कूलज़ को उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ षिक्षण संस्थान समूह के रूप में नैषनल अवार्ड फारॅ एक्सेलेंस इन ऐजुकेषन भी प्राप्त हुआ था।
यह वर्णनीय है कि षिक्षा के क्षेत्र में पिछले लगभग सात दषकोें से डी.सी.एम.ग्रुप आफ स्कूलज़अग्रणीय रहा है। इस गु्रप ने न केवल षिक्षा के ही क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाया है ब्लकि इस आधुनिक तकनीक के युग में फिरोज़पुर जैसे सरहदी क्षेत्र में षिक्षा के नए आयाम भी स्थापित किए है। इस स्कूल से पढ़े हुए छात्र इंजीनियरिंग, मैडीकल, आर्मी तथा अन्य क्षेत्रों में स्थापित हो आज फिरोज़पुर जैसे पिछड़े क्षेत्र को एक नई पहचान दे रहे है।
पिछले साल इसी स्कूल एक छात्र हिमांषु अग्रवाल ने जहाँ सिविल सर्विसेज़ की परीक्षा में 26वां रैंक प्राप्त किया वहीं स्कूल के एक अन्य छात्र गौरव गोयल ने ।प्प्डै जैसे अतिप्रतिष्ठित संस्थान में प्र्रवेष प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्रीमती कांता गुप्ता, डाईरैक्टर, डी.सी.एम.गु्रप आॅफ स्कूलज़ ने बताया कि बच्चों को आज केे युग में षिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में मानसिक विकास के लिए इस साल डी.सी.एम.ग्रुप आफ स्कूलज़ द्वारा कई अन्र्तराष्ट्रीय संस्थानों जैसे कूह स्र्पोटस, क्रिया लर्निंग, जैनआर्थ, ई-ब्रिटैनिका के साथ गठजोड़ किया गया है ताकि षिक्षा को अन्र्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया जा सके। भविष्य में बच्चों को अमेरिका के विष्वप्रसिद्व स्पेस रिसर्च सैंटर नासा (The National Aeronautics and Space Administration)   भ्रमण के लिए ले जाने की भी योजनाएं हैं।

Related Articles

Back to top button