डीसी मॉडल स्कूल में स्पाईक डे का आयोजन, विद्यार्थियो ने खेलो में दिखाया उत्साहा
डीसी मॉडल स्कूल में स्पाईक डे का आयोजन, विद्यार्थियो ने खेलो में दिखाया उत्साहा
फिरोजपुर, 4 दिसम्बर, 2024
विद्यार्थियो को खेलो में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में स्पाइस डे का आयोजन किया गया, जिसमें मदर लैप्स से चौथी कक्षा के विद्यार्थियो ने विभिन्न तरह की खेल प्रतियोगिताओ में हिस्सा लिया। प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि विद्यार्थियो के विभिन्न हाऊस बनाए गए थे। बच्चो को शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियो में भी आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि खेलो के माध्यम से खिलाड़ी का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है और उसमें नेतृत्व सहित प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि विजेता विद्यार्थियो का सम्मान भी किया गया।
स्कूल प्रशासद द्वारा विद्यार्थियो के मध्य हुला होप रेस, लैमन स्पून रेस, क्रालिंग, ऑब्स्टेकल रेस सहित अन्य विभिन्न तरह की खेले करवाई गई।
इस अवसर पर डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, हैडमिस्ट्रेस ऋतिका सोनी, डीजीएम एडमिन अनु शर्मा, खेल अधिकारी कमलजीत सहित अन्य उपस्थित थे।