Ferozepur News
डीसी मॉडल स्कूल में स्पाईक डे का आयोजन, नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो ने लिया खेल गतिविधियो में हिस्सा
डीसी मॉडल स्कूल में स्पाईक डे का आयोजन, नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो ने लिया खेल गतिविधियो में हिस्सा
फिरोजपुर, 3 नवंबर, 2023: नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो को खेलो में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल स्पाईक डे का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी से चौथी के विद्यार्थियो के मध्य विभिन्न खेल प्रतियोगिताए करवाई गई। स्पाईक डे मनाने का मंत्तव बच्चो को खेलो के आगे लाना है ताकि उनका शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास हो सके और वह शिक्षा के अलावा हरेक क्षेत्र में आगे बढक़र नाम रोशन कर सके।
प्रिंसिपल याचना चावला द्वारा ध्वज फहराकर स्पाइक डे का आगाज किया, जिसके बाद रनिंग रेस, केटरपिलर रेस, लेमन रेस, सैक रेस, ताइक्वांडो सहित अन्य खेले करवाई गई, जिसमें बच्चो ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। इस दौरान योगा सैशन का भी आयोजन हुआ और उसमें विजेता खिलाडिय़ो की हौंसला अफजाई भी की गई। प्रिंसिपल ने कहा कि खेलो में हिस्सा लेकर विद्यार्थियो में चुस्ती, स्फूर्ति का आगाज होता है और उनमें आगे बढऩे की भावना के अलावा अनेको सकरात्मक गुण विकसित होते है। उनके द्वारा विद्यार्थियो को शिक्षा के अलावा अन्य खेल गतिविधियो में भी हिस्सा लेने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, हैडमिस्ट्रेस ऋतिका सोनी, वीपी आप्रेशन अनु शर्मा, एवीपी प्रीति सेठी, खेल अधिकारी कमलजीत ङ्क्षसह, कोआर्डीनेटर सीमा दत्ता, सोनिया गुलाटी, प्रियंका, एजीएम हीरा अरोड़ा, खेल अध्यापक गुरमेज सिंह, मुकेश, कुलबीर कौर, रजनीश, करणजीत, दीपक, सुरिन्द्र और लवकेश सहित अन्य उपस्थित थे।
प्रिंसिपल याचना चावला द्वारा ध्वज फहराकर स्पाइक डे का आगाज किया, जिसके बाद रनिंग रेस, केटरपिलर रेस, लेमन रेस, सैक रेस, ताइक्वांडो सहित अन्य खेले करवाई गई, जिसमें बच्चो ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। इस दौरान योगा सैशन का भी आयोजन हुआ और उसमें विजेता खिलाडिय़ो की हौंसला अफजाई भी की गई। प्रिंसिपल ने कहा कि खेलो में हिस्सा लेकर विद्यार्थियो में चुस्ती, स्फूर्ति का आगाज होता है और उनमें आगे बढऩे की भावना के अलावा अनेको सकरात्मक गुण विकसित होते है। उनके द्वारा विद्यार्थियो को शिक्षा के अलावा अन्य खेल गतिविधियो में भी हिस्सा लेने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, हैडमिस्ट्रेस ऋतिका सोनी, वीपी आप्रेशन अनु शर्मा, एवीपी प्रीति सेठी, खेल अधिकारी कमलजीत ङ्क्षसह, कोआर्डीनेटर सीमा दत्ता, सोनिया गुलाटी, प्रियंका, एजीएम हीरा अरोड़ा, खेल अध्यापक गुरमेज सिंह, मुकेश, कुलबीर कौर, रजनीश, करणजीत, दीपक, सुरिन्द्र और लवकेश सहित अन्य उपस्थित थे।